15.3 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsIndia NewsIndia-PoliticsLatest News

मध्य प्रदेश में शुरू होंगी इतने पदों पर भर्तियां, सीएम शिवराज ने किया ऐलान

वायस ऑफ हरियाणा ( सोनम गुप्ता )- मध्य प्रदेश सरकार राज्य में 1 लाख से अधिक पदों पर भर्ती की तैयारी में है। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि रोजगार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके साथ ही उन्होंने आगामी दिनों में 1 लाख पदों पर भर्ती कराने की बात कही है। इस सम्बन्ध में एक समाचार एजेंसी ने मध्यप्रदेश जनसंपर्क कार्यालय के हवाले से ट्वीट करते हुए लिखा कि “मप्र सरकार जल्द ही 1 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर रही है। रोजगार के अवसर पैदा करने के साथ-साथ उद्यमिता, स्वरोजगार को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। निजी क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं: जनसंपर्क निदेशालय, मध्य प्रदेश सरकार”।

मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान यह सब बातें कहीं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार उद्यमिता व स्व-रोजगार को प्रोत्साहित कर रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र में अपार संभावनाओं को मद्देनजर प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा दिया आ रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई औद्योगिक इकाइयों का भी लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद प्रदेश की औद्योगिक इकाइयों में 48 फ्फेसदी की वृद्धि हुई है, इसके अलावा पूंजी निवेश में 33, भूमि आवंटन में 32 और नए रोजगार पैदा करने में 38 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

यमुना एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर नाले में गिरी तेज रफ्तार कार, 2 की मौत

Voice of Panipat

BREAKING:- बॉक्सर विजेंदर सिंह कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल

Voice of Panipat

गुरूद्वारे में घुसा चोर, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात, पुलिस कर रही तालाश

Voice of Panipat