वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- जीवित महिला को दिखाया मृत। दरअसल आपको बता दें कि पति की मौत के बाद विधवा पेंशन लगवाने के लिए नागरिक सुविधा केंद्र पहुंची महिला को परिवार पहचान पत्र में मृत दिखाया गया। जैसे ही महिला को इस बात का पता चला उसके होश उड़ गए। ईदगाह रोड स्थित गांधी बस्ती निवासी संतोष का परिवार पहचान पत्र ही अब उसके लिए मुसीबत का कारण बन गया है। इसी कारण छह माह से उसकी पेंशन भी नहीं लग पा रही।
आपको विस्तार से बता दें कि 28 अप्रैल को कोरोना की वजह से पति का देहांत होने पर जब वह पेंशन लगवाने के लिए आवेदन करने सीएससी सेंटर पहुंची। यहां परिवार पहचान पत्र के ऑनलाइन डाटा में उसे ही मृत दिखाया गया। अब करीब छह माह से संबंधित कार्यालयों सहित गृहमंत्री अनिल विज के दरबार में जाकर संतोष दस्तावेज दिखाकर खुद को जिंदा साबित कर रही है लेकिन अभी उसे पेंशन का लाभ मिलना शुरू नहीं हुआ। महिला का कहना है कि एक तरफ कोरोना की मार झेल रही हूं तो दूसरी तरफ सिस्टम की। उनके पेंशन के सभी दस्तावेज दुरुस्त हैं। परिवार पहचान पत्र में ही गलती हो गई है। सुधार होने के बाद उन्हें लाभ मिलेगा। इसके लिए उन्हें संबंधित विभाग में जाना होगा। जैसे ही गलती सुधर जाती है तो महिला की पेंशन लगा दी जाएगी।
TEAM VOICE OF PANIPAT