वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- हरियाणा में अब मेडिकल एजुकेशन और रिसर्च प्रबंध विभाग ने स्टाफ नर्स के पदों पर भर्तियां मांगी गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपने आवेदन दे सकते हैं। महिला व पुरुष वर्ग दोनों ही इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं वो इस खबर को जरूर पढें व आगे सारी जानकारी जैसे आयु सीमा, आवेदन करने की तिथि, आवेदन शुल्क की भी सारी जानकारी दी गई है।
आपको बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन की तारीख 14 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुकी है व अंतिम तारीख 8 नवंबर 2021 निर्धारित की गई है। साथ ही फीस का भुगतान करने की अंतिम तारीख 10 नवंबर 2021 निर्धारित की गई है। कुल 275 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
आवेदन भेजने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार आयु में कुछ छूट भी दी जाएगी। जनरल वर्ग के मेल उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क जबकि SC/ BC/ EWS पुरुष उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। जनरल वर्ग के महिला उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क तथा SC/ BC/ EWS महिला उम्मीदवारों को125 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. हरियाणा के एक्स सर्विसमैन के लिए कोई भी आवेदन शुल्क देय नहीं होगा। उम्मीदवारों को अपने आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा। इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार हिंदी विषय से दसवीं पास तथा नर्सिंग एंड मिडवाइफरी GNM धारक होने चाहिए।
TEAM VOICE OF PANIPAT