वायस आफॅ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- हरियाणा मे बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर है। अब उपभोक्ताओं को बिजली का बिल भरने के लिए होने वाली परेशानियां का सामना नही करना पड़ेगा। लंबी लंबी लाईनो मे खड़ा नही होना पडेगा। क्योंकि अब बिजली बोर्ड ने बिजली उपभोक्ताओं को ये सुविधा उपलब्ध कराई है कि अब बिजली उपभोक्ताओं 1 सितंबर से डाकघरों में भी अपने बिजली बिल जमा करा सकते हैं। इसी फैसले के साथ ही बिजली वितरण निगमों की वित्तीय स्थिति में भी भारी सुधार करने का निर्णय लिया गया है। हरियाणा के 60 प्रतिशत से अधिक बिजली उपभोक्ता अपने बिजली बिलों की अदायगी के लिए ऑनलाइन माध्यमों का इस्तेमाल कर रहे हैं। बिजली उपभोक्ताओं को बिल की अदायगी में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसके लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के बिजली उपभोक्ता 1 सितंबर से डाकघरों में भी अपने बिजली बिल जमा करा सकते हैं।

बिजली निगमों के प्रवक्ता ने जारी प्रैस विज्ञप्ति में बताया कि खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा का ध्यान में रखते हुए पोस्ट आफिस डिपार्टमेंट से बातचीत की गई और यह निर्णय हुआ कि अब बिजली उपभोक्ता डाकघर की शाखा में भी अपने बिजली बिल जमा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पोस्ट आफिस के सीनियर अधिकारियों से बातचीत सफल रही और यह तय हुआ कि पोस्ट आफिस में अब बिजली उपभोक्ता अपने बिजली बिलों की अदायगी कर सकते हैं। डाकघरों के इन काउंटरों पर 20 हजार रुपए तक के बिजली बिलों का भुगतान किया जा सकेगा। इसके लिए उपभोक्ताओं से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा और जमा की गई राशि उसी समय बिजली निगमों के सर्वर पर अपडेट हो जाएगी। वैश्विक कोरोना महामारी के खतरों को भांपते हुए ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल की अदायगी के लिए दूर न जाना पड़े, इसके लिए अब वे अपने गांव और मोहल्ले के डाकघर में आसानी से अपने बिजली बिल की अदायगी कर सकते हैं।
TEAM VOICE OF PANIPAT