November 13, 2025
Voice Of Panipat
HaryanaLatest NewsLifestyle

नीरज चोपड़ा के नए फोटोशूट ने मचाया धमाल, लोग बोले- आपके सामने मॉडल भी फेल

वायस ऑफ पानीपत :- गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा का जलवा हर तरफ बरकरार है. खेल की दुनिया में अपना झंडा गाड़ने के अलावा नीरज हर बार अपनी एक नई प्रतिभा से लोगों को चौंका देते हैं. नीरज के फैंस पूरी दुनिया में हैं.

खेल और एक्टिंग के अलावा अब फैशन वर्ल्ड में भी छाने को तैयार हैं. नीरज ने फेमस डिजाइनर रोहित बल के आउटफिट्स शानदार फोटोशूट कराया है जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर की हैं. 

नीरज ने ये स्पेशल फोटोशूट ट्रेडिशनल आउटफिट में कराया है. इस खास एथनिक वियर में नीरज कमाल के लग रहे हैं. कुर्ता और शेरवानी में नीरज लोगों को इंप्रेस रहे हैं. नीरज ने इन तस्वीरों के साथ रोहित बल को भी टैग किया है.

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “पिछले महीने डिजाइनर रोहित बल से मुलाकात करने उनके आउटफिट में फोटोशूट कराने का अवसर मिला. उनके एलीगेंट, क्लासिक एथनिक वियर और डिजाइन मुझे बहुत पसंद आए और मैं जल्द ही इन्हें अपने वार्ड करना चाहूंगा.”

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryana में ग्रुप-C के 8,653 पदों पर भर्ती Cancle

Voice of Panipat

पूर्व डीआईजी के इकलौते बेटे इंस्पेक्टर अजय मोर की सड़क हादसे में मौत, ड्यूटी से घर लौटते वक्त अज्ञात वाहन से हुई टक्कर

Voice of Panipat

सोना हुआ 1008 रुपए सस्ता

Voice of Panipat