वायस ऑफ पानीपत :- गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा का जलवा हर तरफ बरकरार है. खेल की दुनिया में अपना झंडा गाड़ने के अलावा नीरज हर बार अपनी एक नई प्रतिभा से लोगों को चौंका देते हैं. नीरज के फैंस पूरी दुनिया में हैं.
खेल और एक्टिंग के अलावा अब फैशन वर्ल्ड में भी छाने को तैयार हैं. नीरज ने फेमस डिजाइनर रोहित बल के आउटफिट्स शानदार फोटोशूट कराया है जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर की हैं.
नीरज ने ये स्पेशल फोटोशूट ट्रेडिशनल आउटफिट में कराया है. इस खास एथनिक वियर में नीरज कमाल के लग रहे हैं. कुर्ता और शेरवानी में नीरज लोगों को इंप्रेस रहे हैं. नीरज ने इन तस्वीरों के साथ रोहित बल को भी टैग किया है.
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “पिछले महीने डिजाइनर रोहित बल से मुलाकात करने उनके आउटफिट में फोटोशूट कराने का अवसर मिला. उनके एलीगेंट, क्लासिक एथनिक वियर और डिजाइन मुझे बहुत पसंद आए और मैं जल्द ही इन्हें अपने वार्ड करना चाहूंगा.”
TEAM VOICE OF PANIPAT