24.8 C
Panipat
September 11, 2024
Voice Of Panipat
Haryana Jobs

ग्रुप D में भर्ती युवाओं के लिए अच्छी खबर, अब योग्यता केे आधार पर मिलेगा काम

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)

हरियाणा में पढ़े लिखे खासकर डाक्ट्रेट युवाओं को माली, नाई (बारबर), धोबी और कुक के पदों पर नियुक्तियां मिलने से हुए बवाल के बाद सरकार ने उनको योग्यता के आधार पर काम देने का फैसला किया है..इसके तहत सरकार ने इन कर्मचारियों को विभागों का पुन: आवंटन कर दिया और साथ ही उनके पदों को पुन:पदनामित किया है..

सभी संबंधित कर्मचारियों को नए विभागों में तुरंत या तीन कार्य दिवस के भीतर ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं। इसकी जानकारी इन युवाओं के पंजीकृत Mobile number पर SMS के माध्यम से दी जा रही है..साथ ही सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडल आयुक्तों और उपायुक्तों को संबंधित Group D के कर्मचारियों को तुरंत रिलीव करने के निर्देश दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल के आखिरी दिनों में Group D के विभिन्न पदों पर करीब 18 हजार नियुक्तियां की थी…उस समय कांग्रेस, इनेलो और अब सरकार में साझीदार जजपा ने पढ़े लिखे युवाओं से माली, नाई, कुक और धोबी के काम लेने पर कड़ी आपत्ति जताई थी।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गत जुलाई में Group D के पदों पर भर्ती हुए युवाओं को विभाग या पद बदलने के लिए मौका देने का फैसला किया था। इस बारे में युवाओं ने भी सरकार के सामने मुद्दा उठाया था और सरकार से उनके अनुरोध पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की मांग की थी।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर इस तरह के आग्रहों का निपटारा करने के लिए एक वेब पोर्टल बनाया गया। सभी इच्छुक उम्मीदवारों को पद या विभाग के पुन: आवंटन के लिए अपना आग्रह उस पोर्टल पर ऑनलाइन जमा कराने और पद या विभाग बदलने के लिए अपने विकल्प देने के निर्देश दिए गए थे। पद और विभाग दोनों अथवा केवल पद या विभाग बदलवाने के लिए कुल 3,412 कर्मचारियों के आग्रह को पोर्टल में स्वीकार किया गया था। मौजूदा पद या विभाग और अब आवंटित किए गए पद या विभाग के साथ इन सभी कर्मचारियों की सूची पोर्टल पर 9 दिसंबर को उपलब्ध करा दी जाएगी।

विभिन्न विभागों के कुल 4968 कर्मचारियों ने अपने पद या विभाग बदलने के आग्रह पंजीकृत करवाए थे। इस समय बारबर के पद पर कार्यरत 58 आवेदकों में से 43 आवेदक अपनी पसंद का अन्य पद आवंटित करवाने में सफल हुए हैं। पहले जिन 336 आवेदकों को कुक का पद आवंटित किया गया था, उनमें से 252 आवेदकों को अन्य पद आवंटित हुए हैं। इसी तरह, वर्तमान में बतौर माली कार्यरत 257 में से 166 उम्मीदवारों को अन्य पद दिए गए हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

नर्सिंग ऑफिसर और टीचर सहित अन्य 275 पदों पर निकली वैकेंसी

Voice of Panipat

पंजाब पॉवर में 2346 क्लर्क और अन्य पदों के लिए आवेदन आज से

Voice of Panipat

HARYANA के नए DGP बने शत्रुजीत कपूर

Voice of Panipat