वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- ब्लाइंड मर्डर की वारदात का पर्दाफास करते हुए पुलिस ने दो आरोपितों को काबू किया है…आरोपितों ने पानीपत गंदा नाला बाबरपुर के पास अनिल निवासी लक्ष्मी नगर दिल्ली के रहने वाले से लूट करने के बाद उसकी चाकु गोदकर हत्या कर शव नाले के पास झाड़ियों में फैक दिया था। वही आरोपितों से स्नेचिंग की 5 अन्य वारदातों का खुलासा भी हुआ।
सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया सीआईए-टू पुलिस कि टीम ने पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन मे कार्रवाही करते हुए सोमवार को आजाद नगर फाटक के पास से दो आरोपितों को काबू कर हत्या की एक ब्लाइंड वारदात को सफलता पूर्वक सुलझाने में बड़ी कामयाबी हासिल की । पकड़े गए आरोपितों की पहचान रोहित उर्फ गुल्लू निवासी आठ मरला व राणु उर्फ काका निवासी सुभाष नगर तहसील केंप पानीपत के रूप में हुई। इंस्पेक्टर वीरेद्र ने बताया सोमवार को गश्त के दौरान सीआईए-टू पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली थी की आजाद नगर फाटक के पास संद्विगध किस्म के दो युवक किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस दे दोनो आरोपित युवकों को काबू कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपितों ने 17 सितंबर की देर शाम बाइक पर सवार होकर गंदा नाला बाबरपुर के पास ऑटो का इंतजार कर रहे एक युवक से मारपीट कर 15 हजार रूपये व मोबाइल फोन छिनने के बाद चाकू गौदकर युवक की हत्या करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। हत्या की उक्त वारदात बारे थाना माडल टाउन मे निशा पुत्री विनोद निवासी कृष्णा नगर माडल टाउन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
प्रारंम्भिक जांच में आरोपितों का पहले भी अपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपित रोहित के खिलाफ स्नेचिंग, लूट, चोरी व अवैध हथियार रखने की वारदात के संबंध मे करनाल व पानीपत के विभिन्न थाना मे एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज है। आरोपित रोहित करीब 2 वर्ष पहले जेल से बेल पर बाहर आया था। इसके अतिरिक्त दोनो आरेपितों ने मिलकर शहर मे विभिन्न स्थानों से 4/5 मोबाइल स्नेंच करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। दोनो आरोपित नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसो की जरूरत पड़ी तो आरोपितों ने स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया।
इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया थाना माडल टाउन में 18 सितंबर को निशा पुत्री विनोद निवासी कृष्णा नगर माडल टाउन ने शिकायत देकर बताया था की 17 सितंबर को उसका मामा अनिल निवासी लक्ष्मी नगर दिल्ली मिलने के लिए पानीपत आ रहा था। करीब 9 बजै उसने फोन कर पूछा तो मामा ने बताया की वह बस से आ रहा और करीब 1 घंटे में पानीपत पहुंचने वाला है। करीब 11 बजै फोन करके पूछा तो उन्होने कहा टोल टैक्स पर पहुंच गया हूं आप रामलाल चौक पर लेने के लिए आ जाओ। रामलाल चौक पर मामा का इंतजार करते रहे ना आने पर फिर से फोन किया तो एक अज्ञात युवक ने फोन उठाया और मामा का एल्डिगों के पास एक्सीडेंट होने बारे सूचना दी। वह मामा अनिल को ढूढते रहे परंतु उनका कही पर पता नही चला। थाना माडल टाउन पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर तलाश की तो 19 सितंबर को गंदा नाला बाबरपुर के पास झाडियों से अनिल का शव बरामद हुआ था। शव के विभिन्न हिस्सों पर चाकुओं के निशान थे। पहले से दर्ज मुकदमें मे हत्या की विभिन्न धारा जोड़ कर शव का पोस्मार्टम करवा शव परिजनों को सौप पुलिस ने आरोपितों की तलाश आरंम्भ की दी थी। इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया छिनी गई नगदी, मोबाइल व वारदात मे प्रयोग की बाइक बरामद करने व गहनता से पुछताछ करने के लिए गिरफतार दोनों आरोपितों को आज माननीय न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT