40.7 C
Panipat
April 23, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana

आज से बदल सकता है मौसम, बारिश और ओलावृष्टि के आसार, जानिए क्‍या है वजह

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- : मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। जम्मू-कश्मीर में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर शनिवार शाम से ही देखने को मिल सकता है। शाम को बादल छा सकते हैं, रविवार को क्षेत्र में बूंदाबांदी और हल्की ओलावृष्टि होने की संभावना है।

शनिवार को अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह के समय नमी की मात्रा 97 फीसदी दर्ज की गई। हवा 3.6 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली। केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान के मुताबिक आने वाले 24 घंटे में मौसम में व्यापक देखने को मिल सकता है।

आठ मार्च को सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ कमजोर हो जाएगा। इसके बाद तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है। इधर कृषि एवं कल्याण विभाग ने डिप्टी डायरेक्टर डा. आदित्य प्रताप डबास ने बताया कि मौसम की अनियमितताओं को देखते हुए किसानों को गेहूं की फसल में सिंचाई ना करें। मौसम की स्थितियां स्पष्ट हो जाने के बाद ही गेहूं की फसल में सिंचाई करें।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में फिर एक्टिव होगा मानसून, 3 जिलों में भारी बारिश

Voice of Panipat

चुनाव से पहले लालू यादव जा सकते हैं जेल!

Voice of Panipat

दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड का कहर,अगले दो घंटे में यूपी व हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में बारिश

Voice of Panipat