22.8 C
Panipat
March 31, 2023
Voice Of Panipat
Haryana

सीएम ने की 8133 घोषणाएं, 4398 पूरी, 2388 पर चल रहा काम, 1032 लंबित

वॉइस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा )- हरियाणा में सीएम घोषणा के तहत होने वाले विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी। सीएम मनोहर लाल इसको लेकर गंभीर हो गए हैं। जिसके तहत उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं की व्यवहार्यता संबंधी जानकारी तुरंत दें। ऐसी घोषणाओं की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही निविदाएं आमंत्रित की जाएं और इसकी जानकारी पोर्टल पर अपलोड की जाए।

सीएम मंगलवार को मुख्यमंत्री की घोषणाओं से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि घोषणा के बाद जब योजनाओं का कार्य शुरू हो जाता है तो प्रशासनिक सचिव फील्ड में जाकर कार्य प्रगति की समीक्षा करें। इस बारे में स्थानीय जन प्रतिनिधियों को भी सूचित किया जाए। 
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग व रेलवे से संबंधित परियोजनाओं को इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास योजनाओं में शामिल किया है। इसलिए नए भूमि अधिग्रहण अधिनियम के तहत जमीन का अधिग्रहण किया जा सकता है। जिन परियोजनाओं के लिए 70 प्रतिशत भूमि उपलब्ध हो जाती है, वहां पर भूमि का अधिग्रहण किया जाए और शेष 30 प्रतिशत उसके आसपास अधिगृहित की जाए, ताकि इसे भविष्य में निजी भूमि से बदला जा सके। इसका मुख्य लक्ष्य इन्फ्रास्ट्रक्चर की परियोजनाओं को पूरा करवाना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सार्वजनिक उपयोग की परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री घोषणाओं की मॉनीटरिंग एवं क्रियान्वयन अधिकारी टीसी गुप्ता ने अवगत करवाया कि 2014 से 2020 के बीच कुल 8133 मुख्यमंत्री घोषणाएं हुई थीं, जिनमें से 4398 घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं, 2388 पर कार्य प्रगति पर है, 315 घोषणाएं व्यवहार्य नहीं थीं और 1032 घोषणाएं लंबित हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT 

Related posts

Cyber Crime के बढ़ते मामलो को देखते हुए पुलिस ने की नई पहल, लगेगा साइबर डेस्क

Voice of Panipat

5 करोड़ की लागत से लगेंगे LED BULB, मंत्री रणजीत सिंह बोले- गांवों में बिजली की खपत कम होगी

Voice of Panipat

हरियाणा में इन महिला टीचरों को बड़ी सौगात

Voice of Panipat