April 28, 2025
Voice Of Panipat
Entertainment

आर्यन खान से जेल में मिलने पहुंचे शाहरूख खान, जेल में रह रहे लोगों का हाथ जोड़कर किया सम्मान

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- शाहरूखान अपने बेटे से मिलने के लिए जेल गए। वहीं बेटे को जेल से न निकल पाने के कारण बॉलीवुड के किंग शाह रुख खान मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। बीते दिनों एनसीबी ने उनके बेटे आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है। इन सभी पर ड्रग्स का सेवन और लेन-देन करने का आरोप है। इन दिनों आर्यन खान और अन्य आरोपी मुंबई से आर्थर जेल में बंद हैं। गुरूवार को शाह रुख खान पहली बार आर्यन खान से मिलने जेल पहुंचे।

कोविड-19 के प्रोटोकॉल के चलते अभिनेता को उनसे मिलने का मौका नहीं मिल रहा था। जिसके चलते वह पहली बार पहुंचे। जेल जाते हुए शाह रुख खान के कई वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों और वीडियो में शाह रुख खान आर्थर जेल में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्हें ढेर सारे मीडियाकर्मियों ने भी घेरा हुआ है। अब शाह रुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाह रुख खान आर्थर जेल जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं वह जेल में मौजूद अन्य लोगों से भी हाथ जोड़कर मिल रहे है और उनका अभिवादन कर रहे हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं जिसमें शाह रुख खान जेल में बैठी एक महिला से हाथ जोड़कर मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं। अभिनेता के फैंस कमेंट कर किंग खान की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पुराने तेवर में लौटीं सनी लियोनी, वायरल हुआ बोल्ड वीडियो

Voice of Panipat

अर्जुन कपूर ने बहन अंशुला के नाम का टैटू गुदवाया, फोटो के साथ लिखा इमोशनल कर देने वाला मैसेज

Voice of Panipat

एक महीने में दोबारा ऐसी गलती?, KBC -13 में गलत प्रश्न पूछने का लगा आरोप, पढिए खबर.

Voice of Panipat