October 5, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsEducationHaryanaHaryana NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

Haryana Breaking: 1 फरवरी से खुलने जा रहे है इन Class के बच्चो के School

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- 1 फरवरी से स्कूल खुलने जा रहै है | आज शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बड़ा बयान दिया है कि एक फरवरी से स्कूल खोलने की शुरुआत की जा रही है | हालाकि सभी कक्षाओ के बच्चो के लिए स्कूल नही खुलेंगे | शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने ये ऐलान किया है और कहा कि एक फरवरी से दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं के स्कूल खुलेंगे और पहले से चली आ रही कॉविड गाइडलाइंस के मुताबिक ही ये स्कूल खोले जायेंगे |

शिक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि जो बच्चे स्कूल आना चाहते है वो स्कूल आ सकते है | नही तो आनलाइन क्लास चलती रहेगी | उन्होने कहा कि 15 से 18 वर्ष की के बच्चे अब तक 75 परसेंट वैक्सिनेट हो चुके है | वहीं ऑनलाइन क्लास भी लगातार चलती रहेगी | जो बच्चे फिजिकली आना चाहते हैं वो स्कूल आ सकते हैं| शिक्षा मंत्री ने कहा सरकार पर प्राइवेट स्कूलों का कोई प्रेशर नहीं था न ही उनकी तरफ से कोई सूचना आई थी | हम जो भी निर्णय ले रहे हैं वो बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ले रहे हैं|

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

आज लॉन्च होने जा रहा है realme C51, मिलेगा सस्ता

Voice of Panipat

इनेलो ने युवा संगठन और बूथ इकाई को मजबूत बनाने हेतु की नई नियुक्तियां

Voice of Panipat

HARYANA:- सीएम सैनी ने आज बुलाई गृह विभाग की बैठक, अपराधों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सरकार सतर्क

Voice of Panipat