31.8 C
Panipat
July 27, 2024
Voice Of Panipat
CrimeIndia CrimesIndia News

निर्भया के दोषियों की फांसी पर बोले PM मोदी- आज न्याय हुआ है

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)

7 साल 3 महीने और 3 दिन के बाद आज निर्भया को इंसाफ मिल गया है. चारों दोषियों अक्षय कुमार, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और मुकेश कुमार को आज फांसी दी गई. फांसी के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि न्याय हो गया है. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रण लें कि निर्भया जैसा दूसरा मामला ना हो.

दोषियों की फांसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर कहा, ‘ न्याय हुआ है. महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसका अत्यधिक महत्व है. हमारी नारी शक्ति ने हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. हमें मिलकर एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना है, जहां महिला सशक्तीकरण पर ध्यान दिया जाए, जहां समानता और अवसर पर जोर हो.’

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘सात साल बाद, निर्भया के दोषियों को फांसी दी गई. आज एक ऐसा दिन है, जब प्रण लेने की जरूरत है कि अब कोई दूसरी निर्भया न बनें. पुलिस, कोर्ट, राज्य सरकार, केंद्रीय सरकार-सभी यह मिलकर प्रण लें कि हम सिस्टम की खामियों को दूर करेंगे और किसी भी बेटी के साथ ऐसा नहीं होने देंगे.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अब दिल्ली-हरियाणा का सफर होगा बेहद आसान,जल्द बनेगा स्पीड रेल कॉरिडोर

Voice of Panipat

शॉर्टकट तरीके से कमाना चाहते थे पैसे, पानीपत के रिफाइनरी में कर ली चोरी, पुलिस ने धर दबोचा

Voice of Panipat

PANIPAT:- शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, 3 BIKE बरामद, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat