October 5, 2024
Voice Of Panipat
CrimeHaryanaHaryana CrimePanipatPanipat Crime

नारंग हत्याकांड को लेकर, पानीपत SP-MLA घिरे जनता के सवालों से

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)

बीते दिनों सनौली रोड पर दुकानदार रमेश नारंग की नृशंस हत्या के विरोध में शहरभर के व्यापारियों ने एकजुटता दिखाई है…क्योंकि शहर के सभी व्यापारी  रमेश नारंग हत्या के विरोध में  विधायक और एसपी से मिलने पहुंचे। वहीं दो गुटों में तब्दील हुए संयुक्त व्यापार मंडल के व्यापारी भी अलग-अलग गुटों में ही सही पर अपनी  बात रखी..बता दें कि  राजेश सूरी गुट दिन में 12 बजे विधायक से उनके कार्यालय में मिलने पहुंचा।जिस दौरान उन्होंने विधायक से  हत्यारों की गिरफ्तार करने की मांग की तो  विधायक ने कहा कि वे डीसी व एसपी से मिलने जा रहे हैं…साथ ही राजेश सूरी ने रमेश नारंग के हत्यारों का सुराग देने वालों को इनाम देने की की घोषणा की है…

संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में बाजार प्रधानों ने शहर के विधायक प्रमोद विज को कहा कि रमेश नारंग के हत्यारों को जल्द गिरफ्तारी की के लिए पुलिस से कहें और साथ ही बाजारों में सुरक्षा प्रदान की जाए… इस पर विधायक ने कहा कि वे एसपी से मिल चुके हैं… पुलिस ने हत्यारों को तीन दिन में पकडऩे का दावा किया है…संयुक्त व्यापार मंडल ने विधायक के समक्ष बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, लाइट की व्यवस्था करवाने, कब्जे हटवाने की भी मांग रखी… विधायक ने इन मांगों पर जल्द काम करने का आश्वासन दिया…

देर शाम संयुक्त व्यापार मंडल के सुनील अरोड़ा और राजेश सूरी, दोनों गुट पीडि़त परिवार को साथ लेकर एसपी से भी मिले… उन्होंने एसपी से हत्यारों को पकडऩे की मांग की.. एसपी ने बताया  तीन टीम जिनमें दो डीएसपी व दोनों टीमेें सीआइए की लगाई हुई है… हत्यारों को पकडऩे के लिए कई पहलुओं पर काम हो रहा है… बाहर आने के बाद संयुक्त व्यापार मंडल के गुट अलग-अलग हो गए….

एसपी से मिलने से पहले संयुक्त व्यापार मंडल के अनिल मदान, सुनील अरोड़ा ने व्यापारियों की संबोधित किया… प्रधान सुनील अरोड़ा ने कहा कि दुख की घड़ी में हम पीडि़त परिवार के साथ हैं और  व्यापार मंडल उनके साथ खड़ा रहेगा.. बाजारों में सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करें और  व्यापारियों को सुरक्षा दी जाए….

शहर में एक के बाद एक वारदात बढती जा रही हैं.. पुलिस जब जांच शुरू करती है तो सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे देखती है..नगर निगम ने कैमरे लगवाने की पहल तो की लेकिन काम आगे नहीं बढ़ाया… हालात तो ये हैं कि जहां पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए मेयर और पार्षद तक निरीक्षण करते हैं, वहीं पर काम नहीं होता…. सेक्टर 11-12 में वर्क आर्डर के बावजूद कैमरे नहीं लगाए गए… सनौली रोड पर दुकानदार की हत्या से सीसीटीवी कैमरे का मामला फिर उठाया गया है…

TEAM VOICE OF PANIPAT…..

Related posts

PANIPAT:- प्राइवेट अस्पताल का डॉक्टर गिरफ्तार, 2 लाख की रिश्वत के साथ ACB ने रंगे हाथों पकड़ा

Voice of Panipat

इस स्कीम की मदद से महिलाएं भी शुरू कर सकती है बिजनेस, देखिए लिस्ट

Voice of Panipat

वेस्ट के गोदाम में भीषण आग,दमकल की करीब 9 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

Voice of Panipat