35 C
Panipat
June 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesPanipat Crime

झपटमारी करने वाले 4 युवक काबू मोबाइल फोन, 400 रुपये और bike बरामद

वाईस ऑफ़ पानीपत ( कुलवंत सिंह ) – पानीपत पुलिस ने झपटमारी की वारदात को अंजाम देने वाले चार युवको को काबू किया है। झपटा गया मोबाइल फोन, 400 रुपये व  वारदात मे प्रयोग की बाइक बरामद कर ली गई है. आरोपियों की पहचान मनवीर निवासी बड़ोली, अभिषेक व नरेंद्र निवासी घरौंडा व गुलशन निवासी सदारपुर घरौंडा करनाल के रुप मे हुई ।
सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया सोमवार को सीआईए-वन पुलिस की एक टीम गस्त के दौरान सैक्टर-18 मे मौजूद थी । टीम को गुप्त सुचना मिली कि पार्क के पास बाइक सवार चार युवक किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक मे घुम रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिश दे आरोपित चारो युवको को काबू कर प्रारंभिक पुछताछ की तो युवको ने अपनी पहचान मनवीर पुत्र फुल सिंह निवासी बड़ोली, अभिषेक पुत्र धर्मबीर व नरेंद्र पुत्र वेदपाल निवासी घरौंडा व गुलशन पुत्र सुरेंद्र निवासी सदारपुर घरौंडा करनाल के रुप मे के रुप मे बताई। गहनता से पुछताछ करने पर आरोपित युवकों ने 13 अगस्त को सैक्टर-18 मे गवर्नमेंट कॉलेज के पास एक युवक से मोबाइल फोन व पर्स छिनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा ।

इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया झपटमारी की उक्त वारदात बारे राहुल निवासी लुधियाना पंजाब हाल किरायेदार सैक्टर-18 पानीपत की शिकायत पर थाना सैक्टर-13/17 मे मुकदमा दर्ज है। राहूल ने थाना पुलिस को दी शिकायत मे बताया था कि वह देर सायं करीब साढे 11 बजे कमरे पर जा रहा था तो रास्ते मे गवर्नमेंट कॉलेज के पास पहुंचने पर 5/6 अज्ञात युवक रास्ता रोक उससे मोबाइल फोन व पर्स छिनकर ले गये । पर्स मे करीब 1500 रुपये व अन्य जरुरी कागजात थे। इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया गिरफ्तार चारो आरोपितो के कब्जे से वारदात मे प्रयोग की बाइक, झपटा गया मोबाइल फोन व 400 रुपये बरामद कर चारों आरोपितो को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया । 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

SBI ने बदल दिए ATM विड्रॉल के नियम, अब लगेगा इतना चार्ज

Voice of Panipat

PANIPAT में आज लगेगा जनता दरबार, मंत्री महिपाल ढांडा 3 घंटे करेंगे जनसुनवाई

Voice of Panipat

PANIPAT: सोशल मीडिया का दबाव देकर जबरन वसूली व विज्ञापन मांगे तो करें शिकायत, होगी कार्यवाही

Voice of Panipat