18.5 C
Panipat
December 1, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesPanipat Crime

ऑटो चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, ऑटो भी बरामद

वाईस ऑफ़ पानीपत ( कुलवंत सिंह )- पानीपत पुलिस ने  ऑटो चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला युवक को काबू कर लिए है.  चोरीशुदा ऑटो भी हुई बरामद।  पकड़े गए युवक की पहचान प्रवीन निवासी नांगल खेड़ी पानीपत के रुप मे हुई।थाना औधोगिक सैक्टर-29 प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया गत रविवार को ओमपाल पुत्र रामसिंह निवासी नांगल खेड़ी ने थाना मे शिकायत देकर बताया कि उसने 16 अक्तूबर शनिवार की रात घर के बाहर गली मे अपना ऑटो थ्री व्हीलर खड़ा किया था । रविवार सुबह उठकर देखा तो ऑटो नहीं मिली, अज्ञात व्यक्ति उसकी ऑटो को चोरी करके ले गए । ओमपाल की शिकायत पर अज्ञात आरोपितो के खिलाफ थाना औधोगिक सैक्टर-29 मे मुकदमा दर्ज कर आरोपितो की तलाश शुरु कर दी गई थी ।

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया सोमवार को थाना औधोगिक सैक्टर-29 पुलिस टीम को सुचना मिली कि उक्त चोरीशुदा ऑटो मे सवारी भरकर नांगल खेड़ी निवासी एक युवक करनाल से घरोंडा की तरफ आ रहा है । पुलिस टीम ने घरोंडा टोल के पास दंबिश दे चोरीशुदा ऑटो सहित आरोपित युवक को काबू किया। पकड़े गए आरोपित की पहचान प्रवीन पुत्र धर्मबीर निवासी नांगल खेड़ी पानीपत के रुप मे हुई । आरोपित प्रवीन के कब्जे से चोरीशुदा ऑटो बरामद कर आरोपित को माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

युवक की ह*त्या कर स्टेडियम में फेंका, नग्‍न अवस्‍था में श*व देख मचा ह*ड़*कंप

Voice of Panipat

BSF के डिप्टी कमांडेंट के घर से 14 करोड़ रुपए कैश, 1 करोड़ रुपए की ज्वैलरी व सात लग्जरी कार बरामद

Voice of Panipat

Online कंपनी से पानीपत के उद्योगपति ने रखी मेड..फिर हुआ बड़ा खुलासा

Voice of Panipat