34.8 C
Panipat
September 25, 2023
Voice Of Panipat
Covid-19 Updated

नए केस एक लाख से कम, मौत का आंकड़ा भी कम

वायस ऑफ पानीपत (प्रदीप पांचाल ) :- देश में कोरोना की दूसरी लहर जिस तेजी के साथ बढ़ी थी उसी तेजी के साथ वापस जा रही है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 86,498 मरीज सामने आए हैं. वहीं कल कोरोना ने  2123 लोगों की जान ले ली. इन आंकड़ों में अच्छी खबर यह है कि करीब 66 दिनों बाद देश में कोरोना के नए केस की संख्या एक लाख से कम है. इससे पहले तीन अप्रैल को 93, 249 नए केस सामने आए थे. 

गौरतलब है  कि पहली लहर में एक दिन में सबसे ज्यादा 97,894 केस 17 सितंबर 2020 को आए थे जबकि दूसरी लहर में एक दिन में सबसे ज्यादा 4,14,188 केस 7 मई 2021 को आए थे. वहीं आईसीएमआर ने बताया कि देश में अब तक कोरोना के 36,82,07,596 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. वहीं कल यानी सात जून को कुल 18,73,485 सैंपल की टेस्टिंग हुई.

 कोरोना की ताजा स्थिति क्या है?

कुल केस- 2,89,96,473

कुल डिस्चार्ज-  2,73,41,462  

कुल मौत- 3,51,309  

कुल एक्टिव केस- 13,03,702 

सोमवार को कोरोना वायरस टीके की 31 लाख से अधिक खुराकें लगायी गयीं. इसके साथ ही देश में कोविड टीके की लगायी गयी खुराकों की कुल संख्या 23.59 करोड़ को पार कर गयी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को 18-44 साल के आयु वर्ग के 16,07,531 लाभार्थियों को पहली खुराक दी गयी जबकि इसी आयु वर्ग के 68,661 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

देश में 111 दिनों बाद सबसे कम 34703 केस दर्ज

Voice of Panipat

हरियाणा में कोरोना से पहली मौत, रिपोर्ट आने से पहले ही अम्बाला के व्यक्ति ने तोड़ा दम, पूरी टिम्बर मार्केट सील

Voice of Panipat

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना एक लाख 73 हजार नए मामले सामने आए

Voice of Panipat