34.8 C
Panipat
September 25, 2023
Voice Of Panipat
Covid-19 Updated

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना एक लाख 73 हजार नए मामले सामने आए

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा) :-  देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है. अब दिन पर दिन नए मामलों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना एक लाख 73 हजार नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले 45 दिनों में सबसे कम हैं. देश में पिछले 24 घंटे में दो लाख 84 हजार 601 मरीज़ ठीक भी हुए हैं. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अब तक कोरोना से दो करोड़ 51 लाख 78 हजार 11 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 90.80 फीसदी हो गया है.साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट अब 9.84 फीसदी हो गया है, जो लगातार पिछले पांच दिनों में दस फीसदी से कम है. देश में कल कोरोना से 3617 लोगों की मौत हो गई.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद  ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 20 लाख 80 हजार 48 सैंपल टेस्ट किए गए. जिसके बाद देश में अबतक कुल 34 करोड़ 11 लाख 19 हजार 909 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

   TEAM VOICE OF PANIPAT   

Related posts

अम्बाला में पैदल बिहार जा रहे दो प्रवासी मजदूरों को अज्ञात वाहन ने कुचला, एक की मौत, दूसरा पीजीआई रेफर

Voice of Panipat

सभी नागरिकों को कोविड रोधी टीका मुफ्त में लगाए जाने की मांग -कांग्रेस

Voice of Panipat

HARYANA के इस जिले में मिला ओमिक्रोम से संक्रमित युवक, विदेश से आया था युवक

Voice of Panipat