October 5, 2024
Voice Of Panipat
Business

VI, JIO व AIRTEL के जानिए सबसे सस्ते प्लान, मिलेंगे फायदे

वायस ऑफ पानीपत (सोनम)- सबसे पहले Airtel ने अपने प्लान्स की कीमत बढ़ाई थी। जिसके बाद वीआई और रिलायंस Jio ने भी प्लान की कीमतों को बढ़ा दिया है। एयरटेल और वीआई के प्लान की कीमत बढ़ चुकी है और जियो कल यानी 1 दिसंबर से अपनी कीमत बढ़ाने वाला है। ऐसे में यूजर्स के लिए अब सस्ते और किफायती प्लान को ढूंढना काफी मुश्किल हो गया है। यूजर्स को कम कीमत में ज्यादा डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और मुफ्त SMS जैसे बेनिफिट्स की तलाश होती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं जियो, एयरटेल और वीआई के 200 रुपये से कम कीमत वाले प्लान्स के बारे में, जो काफी शानदार हैं।

Airtel ने 149 रुपये वाले प्लान की कीमत को बढ़ाकर 179 रुपये कर दिया गया है। इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और 2GB डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इसके साथ ही अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल, WYNK म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। दूसरे प्लान की बात करें तो Airtel के 155 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की होगी। इसमें 1GB डेटा, फ्री कॉलिंग और 300 SMS फ्री मिलेंगे। इसके साथ ही अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल, WYNK म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Vi का 179 रुपये वाला प्लान इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की होगी, जिमसें अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेटा और 300 SMS मिलते हैं। इस प्लान के साथ बिंग ऑल नाइट और वीकेंड डेटा रोलओवर जैसे लाभ इस प्लान में शामिल नहीं हैं। यह प्लान 18 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। इस प्लान के साथ Vi Movies & TV का एक्सेस भी दिया जाता है।

Jio के 199 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इस प्लान में रोज 1।5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलते हैं। साथ ही यूजर्स को JioTV, JioCinema, JioNews और JioSecurity समेत कई अन्य जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस मिलता है।24 दिन वाले वैलिडिटी वाले इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 1GB डेटा और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। इस प्लान में JioTV, JioCinema, और JioCloud व अन्य का एक्सेस मिलता है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अटल पेंशन योजना में 3 करोड़ से ज्यादा हुई subscriber संख्या, पढ़िए पूरी जानकारी.

Voice of Panipat

आपकी इन लापरवाहियों का पड़ेगा Credit Score पर असर, खराब हो जाएगा क्रेडिट स्कोर

Voice of Panipat

जीएसटी काउंसिल की बैठक कल, Covid दवाओं के रेट को लेकर हो सकता है फैसला

Voice of Panipat