27.8 C
Panipat
October 12, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaLatest NewsPANIPAT NEWS

पानीपत का महिला थाना अब सेक्टर-6 मे शिफ्ट

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत जिले का महिला थाना एक बार फिर से शिफ्ट कर दिया गया | एक साल भी पूरा नहीं हुआ है, महिला थाना दूसरी बार स्थानांतरित कर दिया गया है। अब महिला थाना को सेक्टर 6 स्थित सेक्टर 13-17 थाना की जगह पर शिफ्ट कर दिया गया है। आज से सेक्टर 6 में महिला थाना का काम होगा। इससे बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि महिलाओं को बेहतर सुविधाएं देने की बात कहते हुए थाने को हर बार शिफ्ट किया जाता है। इस तरह अचानक से थाने को शिफ्ट करना क्या महिलाओं को बेहतर सुविधाएं देना है या फिर पुलिस अपनी सहूलियत देख रही है।

महिलाओं को स्पेशल इतनी दूर सेक्टर 17 में अपनी फरियाद के लिए जाना पड़ता था। उनकी सुविधाओं के लिए थाना शहर के बीचों-बीच ट्रांसफर कर दिया है। यह बात कहते हुए पानीपत एसपी शशांक कुमार सावन ने 14 फरवरी 2021 को सेक्टर 17 से शहर में जीटी रोड पर बस स्टैंड के सामने और सिटी थाना के साथ महिला थाना स्थानांतरण करवाया था। यहां से सदर थाना को महिला थाना की जगह सेक्टर 17 में शिफ्ट किया गया था। उस समय भी अचानक से थाना शिफ्ट होने पर काफी माह तक भी इस बात से अंजान महिलाएं सेक्टर 17 ही पहुंचती थी। जहां पहुंच कर उन्हें पता लगता था कि थाना शहर में चला गया है। जिसके बाद वे वहां से दुखी होती हुई किसी तरह यहां पहुंचती थी। अब महिलाओं को फिर से इसी समस्या का सामना करना पड़ेगा।

Related posts

कॉमर्शियल सिलेंडर हुआ आज से 100 रुपए सस्ता,इन 4 चीजों में हुआ बदलाव

Voice of Panipat

13 साल की नाबालिग युवती की पीटकर हत्या के मामले में हुआ पर्दाफाश

Voice of Panipat

देश में पिछले 24 घंटों में 2 लाख 40 हजार नए केस , 3741मौत

Voice of Panipat