वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- करनाल के गांव चोरपुरा में सुबह पांच बजे विवाहिता का अपहरण हो गया। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने पति के बयान पर अपहरण का मामला दर्ज कर विवाहिता की तलाश शुरू कर दी है। महिला के पति नवीन ने बताया कि उसकी पत्नी रजमीत कौर (30) सुबह करीब 5 बजे उसके साथ रोजाना की तरह पशुओं को घास डालने गई थी। पशुओं को घास डालने के बाद जब रजमीत गोबर से भरे तसले को बाड़े में फेंकने गई तो काफी देर तक नहीं लौटी। उसने बाड़े में जाकर देखा तो रजमीत कौर नहीं थी। वहां उसकी टूटी चूड़ियां व गोबर का तसला पड़ा था, उसका किसी ने अपहरण किया है। परिजनों का कहना है कि मौके पर घसीटने के भी निशान हैं जिससे लगता है कि महिला ने आरोपियों का विरोध भी किया होगा।
परिजनों के अनुसार सुनारियों की रहने वाली करीब 30 वर्षीय रजमीत कौर की शादी करीब 9 वर्ष पूर्व नवीन निवासी चोरपुरा से हुई थी। दोनों का एक बेटा है। गांव चोरपुरा में हुई अपहरण की इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह घटनास्थल पर महिला की चूड़ियां टूटी मिली हैं उससे साफ है कि महिला के साथ जबरदस्ती हुई है। घटना स्थल पर महिला को घसीटने के भी निशान हैं। जिससे लगता है कि महिला ने आरोपियों का विरोध किया होगा। पति की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आसपास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। मामले में कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
TEAM VOICE OF PANIPAT