26.9 C
Panipat
July 15, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

पुलिस ने 1 देसी कट्टा व 2 जिंदा रौंद सहित 2 युवक किये काबू, केस दर्ज

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- हरियाणा के रेवाड़ी शहर में पुलिस ने नशे में धुत      2 स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है। वहीं जब उनकी तालाशी ली गई तो उनसे 1 देसी कट्‌टा व 2 जिंदा रौंद भी बरामद हुआ है। दोनों नशे में धुत्त होकर रेवाड़ी शहर की सड़कों पर घूम रहे थे। इससे पहले दोनों किसी वारदात को अंजाम देते पुलिस को सूचना मिल गई और पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।

जानकारी के अनुसार, जैनाबाद निवासी हर्ष आईटीआई का छात्र है, जबकि उसके गांव का ही नवीन रेवाड़ी स्थित ब्रास मार्केट में कोचिंग ले रहा है। शुक्रवार की देर शाम सेक्टर-3 चौकी पुलिस को सूचना मिली की दो युवक हाथ में देसी कट्‌टा लिए महाराणा प्रताप चौक स्थित नेहरू पार्क के पास घूम रहे हैं। सूचना के तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो दोनों नशे की हालत में मिले।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि दोनों किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। हालांकि पुलिस दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। दोनों को रेवाड़ी कोर्ट में पेश किया जाएगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

टोल प्लाजा पर शुरू होगी नई सुविधा, अब ऐसे कटेगे टोल

Voice of Panipat

HARYANA:- लीजधारकों को राहत, 20 साल पुराने किराएदारों से CM सैनी ने मांगे दावे , 15 दिन तक खुला रहेगा पोर्टल

Voice of Panipat

युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर बनाया अश्लील वीडियो, निकाहनामे पर भी करवाया हस्ताक्षर

Voice of Panipat