वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मामला सोनीपत के तारानगर का है जहां पति और पत्नी के रिश्ते को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। जहां शत्रुघ्न को अपनी पत्नी पूनम के चरित्र पर शक हुआ तो उसने उसके शरीर पर तेजधार हथियार से 30 से ज्यादा वार किए, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी में काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था कि उसके बाहर अवैध संबंध है। सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि तारानगर में एक पति ने अपनी पत्नी की तेजधार हथियार से गोदकर हत्या कर डाली है। पुलिस ने मृतका के पिता भगवान दास के बयान पर पति शत्रुघ्न के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
TEAM VOICE OF PANIPAT