November 12, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana News

शादी के प्रस्ताव पर टालमटोल किया तो गुस्साई प्रेमिका ने युवक पर फेंका तेजाब.

वायस ऑफ पानीपत(देवेंद्र शर्मा)- मामला हिसार का है जहां प्रेमी ने शादी के प्रस्ताव पर टालमटोल किया तो गुस्साई प्रेमिका ने उस पर तेजाब फेंक दिया। हादसे में युवक बुरी तरह झुलस गया है। उसका उपचार चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित के बयान दर्ज किए। हादसे में युवक का एक कान पूरी तरह खराब हो चुका है। पुलिस के अनुसार सूर्य नगर निवासी मनीषा ने जींद के डूमरखां निवासी शुभम सोनी पर तेजाब फेंका है। शुभम और मनीषा आपस में रिश्तेदार भी हैं। मनीषा, शुभम के बड़े भाई दीपक की पत्नी प्रियंका की बुआ की बेटी है यानी दीपक की साली है। मनीषा, शुभम पर शादी करने का दबाव डाल रही थी, लेकिन वह पढ़ाई करने के लिए विदेश जाना चाहता था।

पुलिस को दी शिकायत में शुभम के बड़े भाई दीपक ने बताया कि मनीषा ने उसके 22 वर्षीय शुभम सोनी को मिलने के लिए जाट कॉलेज के पास बुलाया था। मनीषा ने शुभम के आगे शादी करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर शुभम टालमटोल करने लगा। शुभम ने मनीषा से कहा कि वह विदेश से आने के बाद उससे शादी कर लेगा। इस बात से गुस्सा होकर मनीषा ने यह कदम उठाया है। राहगीरों ने शुभम को सोनी बर्न अस्पताल में दाखिल करवाया और उसे सूचित किया। लेकिन वहां उसे उपचार नहीं मिला, इसलिए उसे नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। मनीषा अपने साथ कांच की बोतल में तेजाब साथ लेकर आई थी। मनीषा कई दिनों से शुभम पर शादी के लिए दबाव बना रही थी। शुभम पढ़ाई के लिए कनाडा जाना चाहता है और उसने कनाडा का वीजा भी लगवा लिया है। दीपक ने बताया कि मनीषा के भाई की सूर्य नगर में ज्वैलरी की शॉप है। उसने शक जताया कि मनीषा उसकी दुकान से ही तेजाब लाई, क्योंकि ज्वैलरी शॉप पर तेजाब पड़ा होता है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

‘चांद पर ‘प्रज्ञान’ की सेंचुरी, सौर मिशन के बाद ISRO ने दी एक और अच्छी खबर

Voice of Panipat

HARYANA:- अगले महीने इतने दिन बंद रहेंगे हरियाणा के स्कूल, Parents यहां देखें लिस्ट

Voice of Panipat

दाद बन गया पोती का दुश्मन, पानीपत की घटना हैरान करने वाली

Voice of Panipat