वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- हरियाणा पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक मामले में वांछित आरोपी को सीआईए-2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में कैथल पुलिस अब तक कुल 44 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी को अदालत में पेश कर व्यापक पूछताछ के लिए 6 दिन का रिमांड पुलिस ने हासिल किया है।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह की टीम ने कांस्टेबल पेपर लीक मामले में वांछित आरोपी विकास उर्फ विक्की निवासी फरमाना को गिरफ्तार कर लिया। मामले में गिरफ्तार हो चुके आरोपी वेदप्रकाश निवासी रिटौली जिला रोहतक के साथ आरोपी विकास वारदात में लिप्त था। दोनों ने मिलकर आगे कैंडिडेट्स को आंसर-की उपलब्ध करवाई थी। मामले में पुलिस 10 इनामी आरोपियों सहित 44 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
कैथल सीआईए-1 टीम ने 7 अगस्त को माता गेट कैथल के पास से हरियाणा पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा लीक करवाने के मामले में संदीप और गौतम दोनों निवासी खापड जिला जींद के साथ नवीन निवासी प्यौदा को आंसर-की सहित काबू किया था। कैथल पुलिस ने मुख्यारोपी को गिरफ्तार करने सहित पूरे गिरोह का भंडाफोड किया है।
TEAM VOICE OF PANIPAT