23.5 C
Panipat
October 13, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimePanipatPanipat Crime

दो युवकों ने सुपरवाइजर से मांगा मोबाइल, गायब 37 हजार रुपए, पढिए पूरा मामला.

वायस ऑफ पानीपत(कुलवन्त सिंह)- मामला पानीपत का है जहां दो युवकों ने परेशानी बताकर कॉल करने के लिए सुपरवाइजर से मोबाइल मांगा। फिर एक युवक बात करते-करते इधर-उधर टहलने लगा और अचानक गायब हो गया। देखते ही देखते दूसरा भी गायब हो गया। सुपरवाइजर ने युवकों को ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिले। शक होने पर सुपरवाइजर ने बैंक पहुंचकर अपना अकाउंट चेक किया तो उसमें से 37 हजार रुपए निकल चुके थे। पीड़ित ने अज्ञात युवकों के खिलाफ सिटी थाने में केस दर्ज कराया है। मूलरूप से हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन निवासी श्रवण कुमार ने बताया कि वह पानीपत की एल्डिको सिटी स्थित CPF इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सुपरवाइजर है। कंपनी से दो दिन की छुट्‌टी लेकर वह नोएडा में अपने भाई सतीश कुमार के पास जा रहे थे।

बस पकड़ने के लिए वह संजय चौक पहुंचे। वहां एक युवक उनके पास आया और कॉल करने के लिए मोबाइल मांगने लगा। उन्होंने युवक पर ध्यान नहीं दिया। कुछ देर बाद एक और युवक वहां आया और घर में परेशानी बताकर कॉल करने के लिए मोबाइल मांगा। मदद करते हुए उन्होंने युवक को मोबाइल दे दिया। युवक बात करते-करते इधर-उधर टहलने लगा। जैसे ही बस देखने के लिए उन्होंने युवक से ध्यान हटाया, वह गायब हो गया। उन्होंने फिर दोनों युवकों को काफी देर तक ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिले। शक होने पर उन्होंने अपने बैंक पहुंचकर अकाउंट चेक किया तो उसमें से 4 बार में कुल 36 हजार 580 रुपए निकल चुके थे। श्रवण कुमार ने बताया कि उन्होंने बैंक स्टेटमेंट चेक की तो सभी 4 ट्रांजेक्शन अंबाला स्थित एक निजी बैंक अकाउंट में की गई हैं। ये ट्रांजक्शन फोन-पे के माध्यम से हुई हैं। उन्होंने सिटी थाने में केस दर्ज कराने के साथ पुलिस को अकाउंट नंबर उपलब्ध कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

दर्दनाक हादसा: खेल-खेल में जलघर में गईं दो सगी बहनों समेत तीन बच्चियों की डूबने से मौत

Voice of Panipat

बिजली से जुड़े कार्यों को लेकर आमजन को ना आए परेशानी, अधिकारी तत्परता से करें काम- बिजली मंत्री

Voice of Panipat

हिमाचल से दिल्ली जा रही थी युवती, पानीपत स्टेशन पर हो गया बैग चोरी, डाक से भेजी शिकायत

Voice of Panipat