29.5 C
Panipat
July 11, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

HARYANA में नहीं बढ़ेगा टोल टैक्स, CM का बड़ा बयान

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- HARYANA के CM मनोहर लाल  ने किसानों द्वारा धरना स्थल खाली करने के निर्णय का स्वागत किया है। CM  ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उनकी सरकार किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की दिशा में तेजी से काम कर रही हैं। उन्होंने ये भी कहा कि प्रदेश के सभी उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक तथा संबंधित अधिकारी मिलकर रिपोर्ट तैयार करेंगे कि कितने मुकदमे तुरंत वापस लिया जा सकते हैं। जो मुकदमे कोर्ट में जा चुके हैं, उनका वर्गीकरण करके तथा उन्हें अलग-अलग समय पर वापस लिए जाने के बारे में कार्य किया जाएगा।

CM  मनोहर लाल ने बताया कि किसान आंदोलन समाप्त होने के बाद से ही किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापस लिए जाने के संदर्भ में बातचीत चल रही है। खबरों के मुताबिक CM मनोहर लाल रविवार को चंडीगढ़ में प्रशासनिक सुधार विभाग की 15वीं बैठक के उपरांत बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान जिन लोगों की मृत्यु की सूची किसानों द्वारा दी गई है। उसकी पुलिस विभाग द्वारा वैरीफिकेशन की जाएगी।

इसके साथ ही CM ने कहा कि हरियाणा में किसान आंदोलन के कारण जो टोल प्लाजा अभी तक बंद थे। वे जल्द ही शुरू हो जाएंगे तथा टोल टैक्स की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। पहले वाली दरों पर ही उन सभी टोल प्लाजा को खोला जाएगा जो साल भर से किसान आंदोलन के कारण बंद थे। ऐसी संभावना है कि अगले 2 से 3 दिन के अंदर ये बंद टोल प्लाजा शुरू हो जाएंगे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में लॉकडाउन को लेकर सरकार का बड़ा फैसला

Voice of Panipat

निवर्तमान सरपंच की सात गोलियां मारकर हत्या, गांव करेवड़ी का मामला 

Voice of Panipat

छठ महापर्व की जानिए खासियत, नहाय-खाय से होती है छठ महापर्व की शुरूआत

Voice of Panipat