वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- सेविंग्स का सबसे पहला विकल्प फिक्स डिपाजिट है। बता दे कि फिक्स डिपाजिट निवेश करने के सबसे सुरक्षित विकल्पों में से एक है। ऐसे में यदि आप भी किसी बैंक में फिक्स डिपॉजिट करवाने का प्लान बना रहे हैं, तो सबसे पहले आपको सभी बैंक के इंटरेस्ट रेट के बारे में जानकारी लेनी चाहिए। वही यदि आपने देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक में एफडी कराई है, तो 1 दिसंबर से आपको ज्यादा मुनाफा मिलेगा। बैंक ने अपनी ब्याज दरों में वृद्धि की है। एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए फिक्स डिपाजिट कराने की सुविधा देता है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन को भी एफडी पर अतिरिक्त ब्याज देता है।
7 – 14 दिन- 2.50%, 15 – 29 दिन- 2.50%, 30 – 45 दिन- 3.00%, 46 – 60 दिन- 3.00%, 61-90 दिन- 3.00%, 91 दिन – 6 महीने- 3.50%, 6 महीने 1 दिन – 9 महीने- 4.40%, 9 महीने 1 दिन – 1 वर्ष- 4.40%, 1 वर्ष – 4.90%, 1 वर्ष 1 दिन – 2 वर्ष- 5.00%, 2 साल 1 दिन – 3 साल- 5.15%, 3 साल 1 दिन- 5 साल- 5.35%, 5 साल 1 दिन – 10 साल- 5.50% वहीं अगर कोई ऑनलाइन एफडी करता है तो उसे ज्यादा फायदा मिलता है। बैंक 0.10 फीसदी ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है। इससे पहले 36 और 60 महीने की एफडी पर ग्राहकों को 6.05% और 6.4% की दर से ब्याज मिल रहा था।
TEAM VOICE OF PANIPAT