27.8 C
Panipat
October 12, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeLatest NewsPanipat Crime

हेरोइन (समेक) तस्करी के मामले में तीसरा आरोपित नाइजीरियन गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हेरोइन (समेक) तस्करी के मामले में तीसरे आरोपित नाइजीरियन को दिल्ली से किया गिरफ्तार। आरोपित की पहचान इविशोबी जॉन उर्फ टोंचू निवासी ईकेंगा निवासी ईकेंगा नतेजे नाइजीरिया हाल पालम बंगाली कालोनी दिल्ली के रुप हुई । सीआईए-थ्री प्रभार इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया गत रविवार को सीआईए-थ्री पुलिस टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नांगल खेड़ी बस अड्डे पर भीमसैन पुत्र रमेश निवासी बरकेली शिमला हिमाचल प्रदेश को 30 ग्राम हेरोईन(समैक) सहित गिरफ्तार किया था । आरोपित भीमसैन के खिलाफ थाना औधोगिक सैक्टर-29 मे एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम द्वारा आरोपित को माननीय न्यायालय मे पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पुछताछ की तो आरोपित भीमसैन से खुलासा हुआ कि वह उक्त हेरोईन को वीरेंद्र उर्फ बिल्लू निवासी तडगावली शिमला हिमाचल प्रदेश को सप्लाई करने के लिए पालम दिल्ली से एक नाइजीरियन युवक से खऱीद कर लाया था।

सीआईए-थ्री पुलिस टीम ने आरोपित वीरेंद्र उर्फ बिल्लु को गुरुवार सायं गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश कर आरोपित वीरेंद्र को जेल भेजा गया । इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया हेरोईन तस्करी के नेटर्वक मे शामिल आरोपित नाइजीरियन को गिरफ्तार करने के लिए सीआईए-थ्री पुलिस टीम ने भीमसैन को साथ लेकर दिल्ली पालम मे संभावित ठिकानो पर दंबिश देते हुए भीमसैन की निशानदेही पर शुक्रवार सायं आरोपित इविशोबी जॉन उर्फ टोंचू निवासी ईकेंगा नतेजे नाइजीरिया हाल पालम बंगाली कालोनी दिल्ली को पालम दिल्ली से गिरफ्तार किया।

आरोपित इविशोबी जॉन उर्फ टोंचू से की गई प्रारंभिक पुलिस पुछताछ मे सामने आया आरोपित फरवरी 2020 मे 1 साल के लिए स्टडी वीजा पर भारत आकर नई दिल्ली मे पालम बंगाली कालोनी मे किराये पर कमरा लेकर रहने लगा। पालम दिल्ली मे उसकी मुलाकात नाइजीरियन निवासी एक युवक हुई जो नशा तस्करी का अवैध कारोबार करता है। युवक ने इविशोबी जॉन उर्फ टोंचू को अपने साथ नशे के कारोबार मे शामिल कर लिया। नाइजीरियन युवक इविशोबी जॉन को वाटसअप पर हेरोईन खरीदने वालों के फोटो व स्थान की लोकेशन भेजता इसके बाद आरोपी इविशोबी जॉन उस जगह पर पहुंचकर उस व्यक्ति को अपने साथ लेकर बताए गए स्थान पर गलियों से होते लेकर जाने का काम करता जहां पर दूसरा व्यक्ति ग्राहक से पैसे लेकर हिरोईन देता। बाद मे आरोपित इविशोबी जॉन उस ग्राहक को वापिस उसी स्थान पर छोड़कर जाता जहां से लेकर गया था। 

इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया प्रारंभिक अनुसंधान मे सामने आया आरोपित इविशोबी जॉन उर्फ टोंचू दिल्ली के पालम मे अवैध रूप से रह रहा था। हेरोईन तस्करी के नेटर्वक मे शामिल आरोपितों के ठिकानो का पता लगाने व गहनता से पुछताछ करने के लिए सीआईए-थ्री पुलिस टीम ने आरोपित इविशोबी जॉन को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। वहीं आरोपित भीमसैन कि रिमांड अवधि पूरी होने पर आरोपित को माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- SECTOR-25 में दुकानों में तोड़फोड़ करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

PANIPAT:- स्नैचिंग व बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी काबू, 3 वारदातों का खुलासा

Voice of Panipat

पानीपत में उद्योगपतियों को ब्लैक मेल करने वाला पकड़ा गया

Voice of Panipat