25.7 C
Panipat
July 11, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana News

HARYANA के इस गुरूद्वारे में गुल्लक तोड़कर चोरों ने निकाले करीब 7 हजार की राशि

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- चोरों का आतंक आए दिन बढ़ता ही जा रहा है। चोरी की वारदातें लगाताक बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला अंबाला के दिल्ली हाईवे स्थित शाहपुर गुरुद्वारे का है जिसे चोरों ने अपना निशाना बनाया है। बता दें कि नगर कीर्तन के दौरान सभी सेवादार गए हुए थे। गुरुद्वारे में केवल एक सेवादार और बिजली का काम करने वाला कर्मचारी था। दो युवकों ने मौके का फायदा उठाकर गुरुद्वारे का गुल्लक तोड़ दिया और करीब 7 हजार रुपए की राशि निकाल ली। इसके बाद जैसे ही चोर भागने लगे, सेवादार ने देख लिया। शोर मचाकर चोरों को उसने पकड़ना भी चाहा, लेकिन वह चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए। पड़ाव पुलिस ने गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान गुरतेज सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान गुरतेज सिंह ने बताया कि 3 जनवरी को शाहपुर में नगर कीर्तन निकाला गया था। उसमें शामिल होने के लिए गया था। गुरुद्वारे के कैमरे भी दो दिन पहले तार टूटने के कारण चल नहीं रहे थे। बिजली का काम कर रहे रामकुमार ने दोपहर करीब 1 बजे देखा कि दो युवकों ने ताला तोड़ने के बाद पैसे निकाले हुए थे। सेवादार संग पीछे भागकर पकड़ने का भी प्रयास किया था। रामकुमार ने कहा कि वह सामने आने पर युवक को पहचान लेंगे। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है व जांच भी शुरू कर दी है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बिजली से जुड़े कार्यों को लेकर आमजन को ना आए परेशानी, अधिकारी तत्परता से करें काम- बिजली मंत्री

Voice of Panipat

HARYANA:- CM सैनी का बड़ा ऐलान, किसानों को 2000 रुपए बोनस देगी सरकार

Voice of Panipat

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज एलान

Voice of Panipat