वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत शहर के शगुन फार्म गार्डन की पार्किंग में खड़ी एक कार से बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। भांजी की शादी समारोह में शामिल होने आए शिमला के सरकारी डॉक्टर की क्रेटा कार का शीशा तोड़कर चोरों ने उसमें रखा बैग चुरा लिया। बैग में सोने-चांदी के आभूषण व अन्य कीमती कपड़े और सामान था। जिसकी कीमत 20 लाख से अधिक बताई गई है। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है।
चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में डॉ. सचिन सूद ने बताया कि वह सरकारी डॉक्टर हैं। वे शिमला की ऑफिसर कॉलोनी के रहने वाले हैं। बीती रात को वो पानीपत के शगुन फार्म में आयोजित अपनी भांजी की शादी समारोह में शामिल होने परिवार सहित पहुंचे थे। उन्होंने अपनी कार गार्डन के साथ खाली प्लाट में पार्किंग में खड़ी की थी। उन्होंने रात करीब पौने 11 बजे गाड़ी पार्क की थी। देर रात करीब 2:30 बजे वे गाड़ी से सामान निकालने के लिए पार्किंग में गए।
जहां जाने के बाद उन्होंने देखा कि गाड़ी की दाहिनी तरफ का पिछली खिड़की का शीशा टूटा हुआ था। इतना ही नहीं, गाड़ी के अंदर रखा बैग भी चोरी हो गया था। बैग में एक लाल रंग का सूटकेस था। जिसमें 57 ग्राम चोकर सेट, 59 ग्राम की चार चूड़ियां, 3 तोले का सेट, मनके वाला चैनसेट, दो चांदी की पाजेब, 1 CORTIN अंगूठी, छोटी रिंग, नथनी, कपडे़ आदि थे। कुल मिलाकर चोरी हुए आभूषण 20 लाख के हैं।
TEAM VOICE OF PANIPAT