वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- अक्टूबर का महीना खत्म होते ही नवंबर की शुरुआत के साथ कुछ महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव होने जा रहे है… जिसका सीधा असर आम लोगों के जेब पर पड़ेगा.. ये छह जानकारी है जो नवंबर के महीने में लागू होगे..
1 LPG सिलेंडर के दाम
LPG सिलेंडर के दाम हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती है.. इस बार भी एक नवंबर को 14 किलो वाले घरेलू और 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है.. कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में जुलाई के बाद से हर महीने बढ़ोतरी हो रही है..
ATF,CNG और PNG के रेट 1 नवंबर को एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF), CNG, और PNG की कीमतों में भी बदलाव किए जाएंगे.. हाल के महीनों में ATF के दामों में कमी आई थी, और इस बार भी फेस्टिव सीजन में दाम घटने की उम्मीद है..CNG और PNG के भाव भी प्रभावित हो सकते हैं..
SBI क्रेडिट कार्ड नियम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के क्रेडिट कार्ड नियमों में 1 नवंबर से बदलाव किया जा रहा है.. अनसिक्योर्ड SBI क्रेडिट कार्ड पर हर महीने 3.75% फाइनेंस चार्ज देना होगा.. इसके अलावा बिजली, पानी, एलपीजी, और अन्य यूटिलिटी सेवाओं पर ₹50,000 से अधिक के भुगतान पर 1% अतिरिक्त चार्ज लागू होगा..
म्यूचुअल फंड नियम सेबी (SEBI) म्यूचुअल फंड में इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों को सख्त कर रहा है.. नए नियमों के अनुसार, AMCs के फंड में 15 लाख रुपये से अधिक के निवेश का अनुपालन अधिकारी को रिपोर्ट करना आवश्यक होगा, खासकर नामित लोगों और उनके निकट रिश्तेदारों की ओर से किए गए निवेश पर..
TRAI के नए टेलीकॉम नियम TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को 1 नवंबर से स्पैम मैसेज को ट्रेस और ब्लॉक करने का निर्देश दिया है.. अब JIO, Airtel जैसी कंपनियां स्पैम नंबर को ब्लॉक करेंगी ताकि यूजर्स को अनचाहे मैसेज न मिलें..
बैंक छुट्टियां नवंबर में त्योहारों, सार्वजनिक अवकाश, और विधानसभा चुनावों के कारण बैंकों में कुल 13 दिन छुट्टियां रहेंगी.. बैंक बंद रहने के दौरान आप बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से जारी रख सकते हैं..
TEAM VOICE OF PANIPAT