25.8 C
Panipat
March 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeLatest NewsPANIPAT NEWS

7 साल की बच्ची के मर्डर की वारदात को सुलझाने पर मिली ईनाम की राशि SIT की पूरी टीम ने सौपी पीड़ित परिवार को

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सात वर्षीय मासूम बच्ची के ब्लाइंड मर्डर की वारदात को सफलता पूर्वक सुलझाने पर एसआईटी की टीम को ईनाम की राशि में से 50हजार रूपए मिले..लेकिन एसआईटी की पूरी टीम ने आर्थिक सहायता के रूप में उक्त राशि पीड़ित परिवार को सौपी। सहायक पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ट IPS ने जानकारी जानकारी देते हुए बताया की बीते दिनों समालखा के मनाना गांव में सात वर्षीय मासूम बच्ची की अपहर्ण के बाद हत्या कर दी गई थी। बच्ची का शव गांव में पावर हाउस के पास झाड़ियों से बरामद हुआ था। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन IPS ने वारदात स्थल का तुरंत स्वयं मुआयना कर हत्या की उक्त ब्लाइंड वारदात के संबंध में आरोपित को जल्द से जल्द काबू करने के लिए सूचना देने वाले को 50हजार रूपए का नगद ईनाम घोषित किया था।

पुलिस अधीक्षक ने साथ ही मामलें में सहायक पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ट IPS के नेतृत्व में एसआईटी की एक टीम गठित करने के साथ ही माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा प्रशांत कुमार अग्रवाल से अनुमति लेकर इनाम की राशि 50हजार से बढाकर 2लाख रूपए घोषित की गई थी। सहायक पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ट बताया उप-पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार, समालखा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नरेन्द्र, सीआईए-वन इंचार्ज इंस्पेक्टर राजपाल सिंह, सीआईए-टू इंचार्ज इंस्पेक्टर वीरेंद्र व सीआईए-थ्री इंचार्ज इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर को एसआईटी में शामिल किया गया था। टीम ने त्वरित विभिन्न पहलुओं पर गहनता से छानबीन कर तीन दिन के दौरान ही वारदात को सफलता पूर्वक सुलझाते हुए आरोपित को काबू करने में कामयाबी हासिल की थी। आरोपित की पहचान मनाना निवासी प्रवीन पुत्र कृष्ण के रुप में हुई थी।

सहायक पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ट ने आगे जानकारी देते हुए बताया पुलिस अधीक्षक की और से 50हजार रूपए की जो इनाम राशि घोषित की गई थी वह राशि आज आज एसआईटी की पूरी टीम को दी गई। एसआईटी की टीम ने उक्त इनाम की राशि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के तौर पर देना का निर्णय लेकर पीड़ित परिवार से मिलकर उनको सौपी। सहायक पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ट ने एसआईटी के इस कदम की सराहना करते हुई हौसला अफजाई की और साथ ही इसी प्रकार से त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराध पर अंकुश लगाने के लिए प्रेरित किया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

‘HAR GHAR TIRANGA’ मुहिम को साकार करने के लिए DAV पुलिस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने निकाली रैली

Voice of Panipat

Delhi Metro से यात्रा करने वालों के लिए जरूरी खबर

Voice of Panipat

सुभाष चंद्रा ने सावित्री जिंदल का किया समर्थन ‘x’ पर पोस्ट कर कहीं ये बात

Voice of Panipat