12.1 C
Panipat
December 8, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana Crime

पुलिस थाने में हो गई चोरी, थाने में तैनात थे होमगार्ड

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- आरटीए ने 31 मई दोपहर दो बजे थाना रादौर क्षेत्र से ओवरलोड ट्रक पकड़ा, जिसे चालान कर रादौर थाने में बतौर अमानत खड़ा कर दिया। ट्रक पकड़े 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि रात में ही थाने से ट्रक चोरी हो गया। हालांकि थाने में तैनात एएचसी राजेश कुमार ने केस दर्ज कराने को दी शिकायत में ट्रक के चालक पर ही चोरी का आरोप लगाए हैं, किंतु थाने से दो होमगार्ड के पहरे के दौरान ट्रक का चोरी हो जाने से सुरक्षा पर सवालिया निशान लग रहा है।

इसके पीछे भी एएचसी ने शिकायत में वजह बताई है, जिसके मुताबिक रात 10-10.30 बजे आंधी-बारिश की वजह से जवानों का बाहर खड़ा रहना मुश्किल हो गया था जिस कारण बचने के लिए थाने में अंदर आ गए थे। इससे अगले दिन थाने में ट्रक नहीं था। इधर-उधर तलाशने पर जब ट्रक न मिला, तब ट्रक के चालक रजत पर केस दर्ज किया। एएचसी राजेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि थाना रादौर में सहायक मोहर्र के पद पर तैनात है। 31 मई को आरटीए स्टाफ ने ओवरलोडेड ट्रक का चालान कर थाना रादौर परिसर में खड़ा किया था। रात में आंधी व अंधेरे का फायदा उठाकर चालक रजत ट्रक चोरी कर ले गया। इस पर आईपीसी की धारा 379 में केस दर्ज किया।

एएचसी राजेश कुमार ने शिकायत में बताया कि 31 मई की रात के समय थाने में होमगार्ड गुरमंगत सिंह व सतप्रकाश का पहरा लगाया हुआ था। रात 10-10.30 बजे आंधी-बारिश की वजह से जवानों का बाहर खड़ा रहना मुश्किल हो गया था जिस कारण बचने के लिए थाने में अंदर आ गए थे। अगले दिन थाने में ट्रक नहीं था।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत की बेटी ने मारी बाजी, यूपीपीसीएस परीक्षा में हासिल किया देश में प्रथम स्थान

Voice of Panipat

हरियाणा में स्वयं सहायता समूहों में आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाएं, जिला सचिवालयों में खुलेंगी दुकानें

Voice of Panipat

एचडीएफसी बैंक ने जारी किए नतीजे, मुनाफा 29 प्रतिशत बढ़ा

Voice of Panipat