20.9 C
Panipat
November 5, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimePanipatPanipat Crime

चाय पी रहा था युवक, उसके बाद ऐसा क्या हुआ कि युवक मिला मृत, पढिए

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- मामला पानीपत की सब्जी मंडी शिव चौक का है। जहा पर बीती देर रात एक युवक का मृत अव्स्था में शव मिला है। परिजनो के मुताबिक युवक बीती देर रात जो डीजे का काम करता है वो देर रात काम करके संब्जी मंड़ी मे चाय की दुकान पर गया और चाय पीने लगा की तभी दो युवक वहा पर आए और किसी बात को लेकर एक युवक ने उस पर ईटो से ताबड़तोड हमला कर दिया। जिसकी वजह से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ईट से वार करने के बाद आरोपित युवक खुद मृतक युवक के घर के बाहर गया। वहीं मृतक के परिवार वालो को बताया कि उनका बेटा मृतक पड़ा है। जिस पर परिवार वाले घटनास्थल पर पहुचे तो देखा कि युवक खून से लथपथ जमीन पर पड़ा है और उन्होने तुरंत पुलिस को फोन किया जिस पर युवक के शव को सीविल अस्पताल मे पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है।

मृतक के जानकारो ने बताया कि युवक की हत्या की गई है और जिस युवक ने उस पर ईट से हमला कर उसकी हत्या की है। वो पहले भी ऐसे कई मामले कर चुका है। वही मृतक युवक के पिता के बयान पर आरोपित पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। वही किला थाना प्रभारी महीपाल ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है फिलहाल युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए रखवाया गया है और मामले की जांच की जा रही है। कि आखिरकार किस वजह से युवक पर हमला किया गया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- ATM उखाड़कर ले जाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ने वाली CIA-1 टीम को SP ने किया सम्मानित

Voice of Panipat

हरियाणा से होगी ई-कॉर्मस की शुरुआत

Voice of Panipat

पानीपत में नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज ने नाबालिग को कु*चला

Voice of Panipat