31.8 C
Panipat
July 27, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipat

DELHI NCR में फिर बदला मौसम, झमाझम बारिस हुई शुरू

वायसऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला नजर आया। आज मंगलवार को हो रही झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है…… जिसे कई दिनों से उमस से परेशान लोगों को कुछ राहत महसूस हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने आज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था….. जिससे कई दिनों से उमस से परेशान लोगों को कुछ राहत महसूस हो रही है….. वहीं बारिश से एक ओर तो मौसम सुहावना हो गया है, लेकिन बाढ़ की वजह से राहत शिविर में रहने वाले लोगों काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है…..अगर बारिश ज्यादा होती है तो यमुना के जलस्तर में फिर से वृद्धि हो सकती है…..

जिससे पहले सोमवार को भी दिल्ली में बादलों की लुकाछिपी चलती रही, लेकिन मयूर विहार को छोड़कर कहीं भी बरसात नहीं हुई। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया…… अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, यह भी सामान्य से एक डिग्री कम है….हवा में नमी का स्तर 71 प्रतिशत से 98 प्रतिशत के बीच रहा। शाम साढ़े पांच बजे तक मयूर विहार में 1.5 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई…. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे। मध्यम स्तर की वर्षा होने और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है….. इस बार मौसम की लगातार मेहरबानी से पांच जुलाई के बाद से ही यह 100 से नीचे बना हुआ है। नौ व दस जुलाई को तो दिल्ली की हवा सबसे ज्यादा साफ रही थी। जब राजधानी का एक्यूआइ 64 और 65 दर्ज किया गया था…….

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

चौथी-पांचवी के स्कूल खुलने के बाद भी कॉलेज और यूनिवर्सिटी पर नहीं कोई फैसला.

Voice of Panipat

हरियाणा में 46 ट्रेनों के बदले नंबर, 1 जुलाई से होगा परिवर्तन

Voice of Panipat

फिर सील किया दिल्ली बार्डर, बिना ई पास वाहनों व लोगों पर सख्‍ती, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat