27.2 C
Panipat
September 8, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipat

बिजली चोरी पकड़ने गई टीम को बंधक बना पीटा, टीम की शिकायत पर 7 नामजद व 40 अज्ञात पर केस दर्ज

वॉयस ऑफ़ पानीपत कुलवन्त सिंह :-बबैल में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम को ग्रामीणों ने पहले घरों में बंद करके बंधक बनाया फिर दौड़ा-दौड़ाकर भी पीटा। महिलाओं ने गलियों में कर्मचारियों को जमकर थप्पड़ भी बरसाए और कपड़े भी फाड़ डाले। सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के मोबाइल छीनकर सभी वीडियाे डिलीट भी कर दी और मोबाइल भी तोड़ डाले। टीम में शामिल विजिलेंस व बिजली कर्मचारी जैसे तैसे हाथ-पैर जोड़ जान बचाकर आए।कर्मचारी सेक्टर-13/17 थाना में पहुंचकर सारी व्यथा बताई। पुलिस ने 7 नामजद व 40 अज्ञातों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बिजली कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि उन्हें बंधक बनाने व पीटने में कुलदीप व पत्नी-बेटा, राजू व उसकी पत्नी, जोगेंद्र उसकी पत्नी व उसका बेटा मोनू, रघबीर व उनकी पत्नी, कृष्ण व उसकी मां और पत्नी, कर्मबीर, जसमेर ने मारपीट की। छाजपुर सब डिविजन के जेई मनोज कुमार की शिकायत पर 7 नामजद व 40 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पंजाब में उठापटक के चलते सिद्धू ने कहा पद रहे या न रहे, राहुल और प्रियंका के साथ खड़ा रहूंगा.

Voice of Panipat

अब बिना मास्क व कपड़ा लगाए नहीं निकल सकेंगे घर से बाहर, नहीं तो होगी बड़ी कार्यवाही

Voice of Panipat

डाक विभाग में 30 हजार ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती का परिणाम इस DATE तक संभव

Voice of Panipat