35.3 C
Panipat
May 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsPanipatPanipat Crime

प्राइवेट बस ने बाईक सवार को मारी टक्कर, पढिए पूरी खबर.

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- असंध जींद बाईपास पर एक बाइक सवार को प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त मुजफ्फरनगर के रसूलपुर दभेडी निवासी शावेज के रूप में हुई। वह बाइक से फेरी का काम करता था।

जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर के गांव रसूलपुर दभेडी निवासी तालिब ने बताया कि उसके गांव का शावेज और वह दोनों मोटरसाइकिल पर फेरी का काम करते थे। 12 सितंबर को दोनों अलग-अलग मोटरसाइकिल पर असंध में जींद बाईपास पर पहुंचे। तभी दोपहर के समय एक प्राइवेट बस चालक ने बस को तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए शावेज की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे शावेज सड़क पर गिर गया और उसकी छाती और सिर पर चोट लग गई। इस दौरान बस चालक बस को रोककर उनके पास आया, लेकिन जब वहां लोग एकत्रित होने लगे तो वह मौके से फरार हो गया। वह शावेज को घायल अवस्था में अस्पताल लेकर गया, जहां से उसे करनाल रेफर कर दिया गया। करनाल के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। असंध थाना प्रभारी कुलदीप ने बताया कि बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related posts

अगर आपका आयुष्मान भारत स्कीम के तहत अस्पताल नही कर रहा इलाज, तो तुरत करे ये काम

Voice of Panipat

पानीपत में 171 करोड़ रुपये की 6 परियोजनाओ को मुख्यमंत्री ने दी सौगात

Voice of Panipat

PANIPAT: ट्रांसफार्मर ठीक करने चढ़ा कर्मी, करंट लगने से हुई मौ*त

Voice of Panipat