27.2 C
Panipat
May 27, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking News Haryana Haryana News Panipat

लापता युवक का नहर की पटरी पर मिला मोबाईल और बैग, जताई हत्या की आशंका.

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- एक दिन पहले लापता हांसी रोड निवासी सौरभ का बैग व मोबाइल पश्चिमी यमुना नहर की पटरी पर मिला है। पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो वहां पर सर्जरी ब्लेड का कवर व खून के धब्बे भी थे। परिजनों ने आशंका जताई है कि किसी ने सौरभ की हत्या कर नहर में फेंक दिया होगा। हालांकि अभी पुलिस जांच कर रही है। गोताखोरों की मदद से सौरभ की नहर में तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सौरभ के मिलने पर ही जांच आगे बढ़ पाएगी। हांसी रोड निवासी सौरभ के पिता सतपाल ने बताया कि उसका 23 वर्षीय बेटा सौरभ एक प्राइवेट अस्पताल में कंपाउंडर था। रविवार को वह अस्पताल में गया था। उस अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि वह शाम करीब 8 बजे उसे हांसी रोड पर छोड़कर चला गया था, क्योंकि वे दोनों कैथल गए थे लेकिन रात को सौरभ घर नहीं पहुंचा। सुबह पुलिस का ही उनके पास फोन आया कि सौरभ का मोबाइल व बैग नहर की पटरी पर पड़े हैं।

उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो वहां पर एक कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल, बैग में सौरभ के कपड़े, एक सर्जरी ब्लेड का कवर भी पड़ा था। साथ ही खून के धब्बे भी थे लेकिन वहां पर सौरभ नहीं था। सदर बाजार चौकी प्रभारी राजकुमार ने बताया कि फिलहाल सौरभ के पिता की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है। सौरभ के मिलने पर ही मामले का खुलासा होगा और उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गोताखोरों की मदद से नहर में सौरभ की तलाश की जा रही है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हिसार एयरपोर्ट से उड़ी पहली फ्लाइट में खुद टिकट खरीद पहले यात्री बने सीएम मनोहर लाल

Voice of Panipat

अपने दोस्त के साथ दुल्हा निकला था कार्ड बांटने, नहर मे गिरी कार, दोस्त की मौ* त

Voice of Panipat

15 से 18 वर्ष के बच्चों को लगी कोरोना वैक्सीन, बच्चों में दिखा उत्साह

Voice of Panipat