17.6 C
Panipat
November 29, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipatPanipat Crime

बदमाशों का बढ़ रहा कहर, युवक से बाईक, मोबाइल और 2 हजार रूपए छीन हुए फरार.

वायस ऑफ पानीपत(कुलवन्त सिंह)- मामला पानीपत का है जहां ड्रेन वन के किनारे बाबरी मस्जिद के पास गुरुवार रात नकाबपोश दो बदमाशो ने एक युवक से बाइक, मोबाइल और दो हजार रुपए छीन लिए। पीड़ित ने किला थाना में अज्ञात के खिलाफ स्नेचिंग का केस दर्ज कराया है। किला थाना पुलिस और सीआईए की टीमें एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। हालांकि अभी तक कोई फुटेज पुलिस को नहीं मिली।

बबैल रोड पर भारत नगर निवासी 28 वर्षीय सोनी पुत्र देवेंद्र सिंह एक फैक्ट्री में काम करता है। उसने पुलिस को शिकायत दी कि 30 अगस्त की रात करीब 8:30 बजे वह फैक्ट्री से छुट्टी होने के बाद देवी मंदिर से गंदा नाला के रास्ते बाइक लेकर घर जा रहा था। रास्ते में बाबरी मस्जिद के पास दो युवक खड़े थे। जिन्होने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। उसे रोककर दोनो बदमाशो ने बाइक छीन ली। जेब में रखे दो हजार रुपए व मोबाइल भी छीन लिया। वारदात के बाद बदमाश बाइक लेकर छोटूराम चौक की तरफ भाग गए। दोनो कैपरी पहने हुए थे। जांच अधिकारी एएसआई नरेंद्र ने बताया कि केस दर्ज करके एरिया के फुटेज चेक कर रहे हैं। मामले को जल्द ही ट्रेसआउट किया जाएगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

दिल्ली में G-20 समिट में कुल इतने देश शामिल होगें, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

पानीपत मे ASI फतेह सिंह ने जब्त बुलेट के निकाले टायर, हुआ गिरफ्तार..ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Voice of Panipat

पानीपत पुलिस हुई सख्त, बिना मास्क के घूम रहे 116 के काटे चालान

Voice of Panipat