April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesPanipat Crime

युवती सीख रही थी कार, ब्रेक की जगह दबाई रेस, उसके बाद…

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के यमुनानगर में कार सीख रही युवती ने स्कूटी कार सवार युवतियों को कुचल दिया.. हादसे में एक युवती की मौत हो गई..  जबकि उसकी फ्रेंड घायल हो गई.. युवती ने कार सीखते हुए ब्रेक पर पैर रखने के बजाय रेस पर पैर रख दिया.. जिससे कार आगे की तरफ भागी और स्कूटी को टक्कर मार दी.. मृतक की पहचान सोनिया के रूप में हुई है.. बता दे कि सोनिया HSSC एग्जाम की तैयारी कर रही थी.. पुलिस ने कार ड्राइवर पर केस दर्ज कर लिया है..

 *किसी काम से जा रहीं थी दोंनो युवती*

पुलिस को दी शिकायत में मानसी (दोस्त) ने बताया कि वह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही थी..उसके साथ  सोनिया भी पढ़ती थी.. वह एकेडमी से किसी जरूरी काम के लिए एक्टिवा से बाहर जा रही थी… और एक्टिवा सोनिया चला रही थी.. वह पीछे बैठी थी.. शास्त्री कॉलोनी के पास एक तेज रफ्तार कार आई और सीधि स्कूटी को टक्कर मार दी.. वह उछलकर गिर गई, जबकि सोनिया को टक्कर लगने से सिर में गंभीर चोट आई.. हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़े-दौड़े उनके पास आए और उन्होंने सोनिया को अस्पताल पहुंचाया.. वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सोनिया को मृत घोषित कर दिया.. मानसी ने कहा कि कार युवती चला रही थी.. उसके साइड में एक युवक बैठा हुआ था.. युवती उससे कार चलाना सीख रही थी.. उनकी स्कूटी को सामने देख युवती ने ब्रेक पर पैर रखने के बजाए रेस पर पैर रख दिया.. फिलहाल आपको बता दे कि इस सारे मामले में पुलिस ने कार ड्राइवर पर केस दर्ज कर लिया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान का ध्यानचंद के नाम पर करने का कांग्रेस ने किया स्वागत, लेकिन की ये बड़ी मांग

Voice of Panipat

अब बिना ऐप के देख सकेगें Instagram Reels

Voice of Panipat

HARYANA में  CET पास अभ्यर्थियों का होगा वेरिफिकेशन, PPP अथॉरिटी को लेटर

Voice of Panipat