28.7 C
Panipat
September 11, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

त्योहारों पर अलर्ट रहेगी पुलिस, बाजारों में 24 घंटे गश्त करेंगे राइडर और PCR, लापरवाही पर होगा सख्त एक्शन

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने आगामी त्योहारों को ध्यान मे रखते हुए कानून व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर लघु सचिवालय में स्थित पुलिस विभाग के सभागार में पर्यवेक्षण अधिकारियों, थाना प्रभारीयों, सीआईए प्रभारी व यातायात इंचार्जो की बैठक लेकर बिंदूवार जानकारी ले साफ तोर पर निर्देश दिये कि त्योहारों के दौरान किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए।

उन्होने कहा कुछ आपराधिक किस्म के व्यक्ति त्योहारों पर भीड़ भाड़ के समय ही आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में रहते है। सभी नाके अलर्ट करें, ताकि किसी प्रकार की आपराधिक घटना घटीत होने पर अपराधी को जल्द से जल्द काबू किया जा सके। स्थाई व अस्थाई रुप से नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहनता से चैकिंग करे, सभी राइडर, पीसीआर निरंतर 24 घंटे क्षेत्र मे गस्त करें। इसी के साथ-साथ बाजार सहित भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र मे सिविल पाश्चात मे पुलिसकर्मियों को तैनात कर संदिग्ध युवकों पर नजर रखें। उन्होने साफ तोर पर हिदायत दी कि लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी को किसी भी रुप मे बख्शा नहीं जाएगा।

अवैंध शराब व मादक पदार्थ बेचने वालों पर कसे शिकंजा

पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए की त्यौहारों के समय शराब व मादक पदार्थ तस्कर सक्रिय हो जाते है, अवैध शराब व मादक पदार्थ तस्करों पर नजर रखें। इसके साथ-साथ पार्कों, ढाबों व चिकन कार्नरों सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर शराब पीने वालों पर शिकंजा कसे और कार्यवाही करें।

यातायात

उन्होंने यातायात प्रभारियों व इंचार्जो को निर्देश दिये कि यातायात को सुगम बनाने कि दिशा मे जो भी प्रयास आवश्यक हो वह करे। त्योहारी सीजन पर खरीदारी करने के लिए लोग बाजारों की तरफ रुख करते है। बाजारों मे इस दौरान काफी भीड़ हो जाती है। इससे शहर मे जीटी रोड़ सहित बाजारो मे जाम की स्थिति उत्पन्न होने का अंदेशा रहता है। यातायात को सुचारु रुप से चलाने के लिए समय रहते आवश्यक कदम उठाये। यातायात नियमों की उलंघना करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करे, संदिग्ध वाहन चालको की गहनता से चैंकिंग करे। जीटी रोड़ सहित वर्जित पाकिंग एरिया में वाहनों को ना खड़ा होने दे। उल्लंघना करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल मे लाए।

बैठक मे सहायक पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ट,उप-पुलिस अधीक्षक प्रदीप, उप-पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र, उप-पुलिस अधीक्षक संदीप, उप-पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश व शहर क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी, सीआईए-प्रभारी व यातायात इंचार्ज उपस्थित रहे । 

Related posts

HARYANA रोडवेज बसों में होगी सख्ती, परिवहन विभाग ने किया खाका तैयार

Voice of Panipat

पानीपत के किसान शंभू बॉर्डर के लिए रवाना

Voice of Panipat

देश में 24 घंटे में 1.34 लाख नए केस आए

Voice of Panipat