वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया सीआईए-वन पुलिस की एक टीम गस्त के दौरान गांव अदियाना अड्डे पर मौजूद थी। टीम को गुप्त सुचना मिली कि चार संदिग्ध किस्म के युवक किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक मे श्मशानघाट अदियाना के पास घुम रहे है। टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दे चारों आरोपित युवकों को काबू कर पुछताछ की तो युवको ने अपनी पहचान रवि पुत्र धनसिंह, जसवंत पुत्र दयानंद निवासी अदियाना व दो अन्य की पहचान नाबालिक के रुप मे हुई।
गहनता से पुछताछ करने पर आरोपितो ने 8 अक्तूबर को गांव अदियाना में खेतो से ट्यूबवैल मोटरों की तार चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना मतलोडा मे सुक्रमपाल निवासी अदियाना व 5/6 अन्य पड़ोसियो की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। पुछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपितो ने चोरीशुदा सामान(कॉपर वायर) को राह चलते कबाड़ी को 24500 रुपये मे बेच कर कुछ पैसो को खाने-पीने मे खर्च कर दिया। इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया बची 11500 रुपये की राशि आरोपितों के कब्जे से बरामद कर माननीय न्यायालय मे पेश किया वहां से आरोपित रवि व जसवंत को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT