April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

बड़े भाई ने धूम्रपान करने पर छोटे भाई को लगाई ड़ांट, संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ लापता

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मामला हरियाणा के समालखा से सामने आया है। जहां एक होटल में काम करने वाले भाई ने अपने छोटे भाई को बीड़ी पीने पर फटकार लगा दी थी। इस वजह से 17 वर्षीय छोटा भाई संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। जिसकी शिकायत बड़े भाई ने पुलिस को दी। पुलिस को दी शिकायत में बड़े भाई ने किशोर के अपहरण किए जाने का शक जाहिर किया है। जिस आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 365 के तहत केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

अब आपको पूरा मामला विस्तार से बताते हैं। बता दें कि समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में नवल किशोर मंडल ने बताया कि वह गांव चिरौला जिला मुजफ्फरपुर बिहार का मूल निवासी है। वह समालखा में किराए के मकान में रहता है। वह एक होटल में काम करता है। उसका भाई निक्कू(17) भी उसके साथ रहता था और होटल में ही काम करता है। लेकिन साथी कर्मचारियों के साथ मिलकर निक्कू बीड़ी पीने लगा था। उसने निक्कू को बीड़ी पीने से मना किया। इसी से आहत होकर 23 दिसंबर की सुबह घर से बिना बताए चला गया। उसे काफी तलाशा गया, मगर उसका कोई सुराग नहीं लगा।

इसी रात करीब 9 बजे होटल से साथी कर्मचारी बलवान का फोन आया। जिसने बताया कि होटल पर निक्कू आ गया है। नवल ने कहा कि वह उसे रात को होटल पर ही ठहरा लें, अगली सुबह वह होटल आकर उससे मिल लेगा। 24 दिसंबर की सुबह करीब 8 बजे निक्कू फिर से होटल से संदिग्ध परिस्थतियों में लापता हो गया और अभी तक लौट कर नहीं आया। नवल ने निक्कू के अपहरण किए जाने का शक जाहिर किया है। जिस आधार पर पुलिस ने अपहरण की धारा 365 के तहत केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Delhi-PANIPAT फ्लाईओवर की दो लेन खुली, लाखों वाहन चालकों को मिली जाम से राहत

Voice of Panipat

शिक्षण संस्थानों पर पहुंचेगी महिला पुलिस की टीम, छात्राओं से संबंधित मिलेगी जानकारी.

Voice of Panipat

ISRO का पहला सोलर मिशन आदित्य L1 लॉन्च, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat