वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- ठाणे के मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर सुबह चलती लोकल ट्रेन से 10 यात्री नीचे गीर गए.. वही आपको बता जिसमें से 4 लोगों की मौत हो गई.. जबकी 6 लोग घायल हो गए.. मरने वालों में जीआरपी कॉन्स्टेबल भी शामिल है… ये सभी ट्रेन के गेट पर खड़े थे… घटना सुबह 9:30 बजे दिवा और कोपर रेलवे स्टेशनों के बीच उस वक्त हुई जब ट्रेन कसारा की ओर जा रही थी…

ऑफिस टाइम होने के कारण ट्रेन में भीड़ ज्यादा थी, जिससे यह हादसा हुआ… रेलवे के मुताबिक संभवतः ये यात्री ट्रेनों के फुटबोर्ड से लटके हुए थे और उनके बैग एक-दूसरे से टकरा गए, क्योंकि ट्रेनें एक-दूसरे के उलटी दिशा में जा रही थीं.. घायलों को शिवाजी अस्पताल और ठाणे जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। रेलवे प्रशासन और पुलिस हादसे की जांच कर रही है.. मामले के चलते लोकल ट्रेनों की सेवाएं भी प्रभावित हुईं..
TEAM VOICE OF PANIPAT