October 21, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsIndia NewsLatest News

लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर के पास शाहरूख खान ने पढ़ी दुआ, तो सोशल मीडियो पर क्यो हुई फोटो वायरल, पढ़िए

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):_ रविवार की सुबह सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर हमेशा के लिए यह दुनिया छोड़कर चली गयीं। शाम को मुंबई के शिवाजी पार्क में भारत रत्न लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। कई गणमान्य नागिरकों और फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों ने दाह संस्कार से पहले लता जी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किये और उन्हें अलविदा कहा।

इन्हीं में शाह रुख खान भी शामिल थे, जो अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ लता जी को अंतिम विदाई देने पहुंचे। इस दौरान उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गयी है। इस तस्वीर को लेकर कुछ शरारती तत्वों ने विवाद पैदा करने की कोशिश की। हालांकि, अन्य सजग यूजर्स ने इन अफवाहों का करारा जवाब दिया।

लता जी का पार्थिव शरीर शिवाजी पार्क में ही अंतिम दर्शकों के लिए रखा गया था। शाह रुख ने भारत रत्न गायिका के पार्थिव शरीर के नजदीक जाकर दोनों हाथ हवा में उठाकर दुआ पढ़ी और उसके बाद अपना मास्क थोड़ा नीचे खिसका कर फूंका, जैसा कि दुआ पढ़ने के बाद किया जाता है। साथ में खड़ी मैनेजर पूजा दोनों हाथ जोड़कर लता जी को नमन कर रही हैं। इस तस्वीर को तमाम फैंस ने शेयर किया है और फोटो के संदेश को धार्मिक सौहार्द्र से जोड़ते हुए इसकी तारीफ कर रहे हैं। मगर, कुछ नेटिजंस ऐसे भी हैं, जो शाह रुख के दुआ पढ़ने और फूंकने को धर्म विशेष से जोड़ते हुए आपत्ति जता रहे हैं।

लता मंगेशकर का निधन रविवार सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ था। 8 जनवरी को कोरोना संक्रमण के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और वो तभी से ICU में थीं। उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा गया था।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA-PUNJAB बॉर्डर पर सख्ती, अमृतपाल को लेकर अलर्ट हुई पुलिस,  अमृतसर को छावनी में किया गया तब्दील 

Voice of Panipat

अब होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा व अन्य को चलाने के लिए PCB के नियमों का करना होगा पालन, पढिए

Voice of Panipat

Haryana:- अस्पतालों में आज दोपहर 2 बजे तक नहीं मिलेगा आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat