वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत में SDM ने गांव सनौली खुर्द के सरपंच और 9 पंचों को नोटिस जारी किया है.. एसडीएम ने नोटिस जारी करते आज यानी 21 जनवरी को सरपंच संजय त्यागी और सभी नौ पंचों को कार्यालय में हाजिर होने के आदेश दिए है..

*जानिए क्या है पूरा मामला*
जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि ये मामला पानीपत के समालखा का है.. इस मामले में गांव सनौली खुर्द निवासी महेंद्र चावला ने लोकायुक्त कार्यालय चंडीगढ़ में एक शिकायत दी थी.. शिकायत में कहा गया कि गांव सनौली खुर्द का सरपंच संजय त्यागी और 9 पंचों (शीतल, सीमा रानी, सचिन, गुलशाना, इन्तजार, बबीता, रेखा व आरती पंच) ने पंचायती जोहड़ की जमीन को बेचने का षड़यंत्र रचते हुए झूठा और गलत प्रस्ताव 1 जनवरी 2024 को पारित किया है..
TEAM VOICE OF PANIPAT