वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में आज सुबह बेहद की दर्दनाक हादसा हुआ बता दे मनु भाकर की नानी और मामा की सड़क हादसे में मौत हो गई. बता दे आपको को 2 दिन पहले भारत को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत की स्टार शूटर मनु भाकर को खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया था.. वहीं घर में इसको लेकर खुशी का माहौल था लेकिन इसी बीच खुशी के पल गम में बदल गए..

जानकारी के मुताबिक मनु भाकर की नानी और मामा की सड़क हादसे में मौत हो गई है.. दोनों मां-बेटा स्कूटी पर सवार होकर महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर कहीं जा रहे थे.. तभी तेज रफ्तार ब्रेजा गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी.. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही मनु भाकर के मामा और नानी की मौत हो गई.. हादसे के बाद गाड़ी का ड्राइवर फरार हो गया है.. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया.. वहीं पुलिस सारे मामले की जांच में जुटी है..

मनु भाकर की नानी सावित्री 65 साल की थीं। उनके मामा युद्धवीर (50) हरियाणा रोडवेज में ड्राइवर थे.. वर्तमान में उनकी ड्यूटी दादरी बस स्टैंड पर थी.. वह मूल रूप से गांव कलाली के रहने वाले थे.. अभी वह चरखी दादरी शहर में रह रहे थे… चाचा आनंद ने कहा कि सुबह युद्धवीर ड्यूटी पर जा रहे थे.. उसकी मां को छोटे बेटे के पास जाना था.. इसी दौरान मां ने युद्धवीर को कहा कि वह उसे छोटे बेटे के पास छोड़ आए.. घर से 150 मीटर की दूरी पर हादसा हो गया.. उन्होंने कहा कि गाड़ी रॉन्ग साइड से तेज स्पीड में आई.. पुलिस इस मामले की सही से जांच करे..
TEAM VOICE OF PANIPAT