33.6 C
Panipat
July 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

टोल को लेकर बदल गए नियम ! हाईवे पर साल के लगेंगे 3000 रुपए

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- अगर आप भी बार-बार टोल प्लाजा पर लगने वाले शुल्क और लंबी कतारों से परेशान रहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बड़ी राहत लेकर आई है… केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक ऐतिहासिक पहल की घोषणा करते हुए बताया कि अब निजी वाहनों के लिए ₹3,000 में वार्षिक FASTag पास उपलब्ध कराया जाएगा… यह नई सुविधा 15 अगस्त 2025 से पूरे देश में लागू होगी..

यह पास केवल निजी, गैर-व्यावसायिक वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए मान्य होगा…

3,000 में पूरे साल या 200 यात्राओं (जो पहले पूरी हो) तक आप टोल प्लाज़ा से गुजर सकते हैं…

पास सक्रिय होने की तारीख से 12 महीनों तक वैध रहेगा…

इसका उपयोग राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध यात्रा के लिए किया जा सकेगा….

 कहां से मिलेगा यह पास?

पास को NHAI और MoRTH की वेबसाइटों और राजमार्ग यात्रा मोबाइल ऐप के जरिए प्राप्त किया जा सकेगा।

इसमें डिजिटल एक्टिवेशन और रिन्यूअल की सुविधा होगी, जिससे यह प्रक्रिया बेहद आसान होगी।

 क्या होंगे इसके फायदे?

गडकरी ने बताया कि इस नई नीति से कई समस्याओं का समाधान होगा:

60 किमी के दायरे में बने टोल प्लाज़ाओं पर बार-बार शुल्क देने की परेशानी खत्म होगी।

टोल पर डिजिटल पेमेंट से समय बचेगा और लंबी लाइनें कम होंगी।

भीड़भाड़ और विवाद की स्थिति से राहत मिलेगी।

यात्रा होगी तेज, सुगम और तनावमुक्त।

 किसे होगा सबसे ज़्यादा फायदा?

डेली कम्यूटर, यानी जो लोग रोजाना काम या निजी कारणों से टोल पार करते हैं।

शहरी इलाकों के वाहन मालिक, जिनका घर टोल प्लाज़ा के पास है।

वे लोग जो अक्सर नेशनल हाइवे का इस्तेमाल करते हैं लेकिन व्यावसायिक वाहन नहीं चलाते।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में बड़ी ठगी, 40 लाख हड़प लिए युवक से ऐसे

Voice of Panipat

तालाक के बाद पति पर लगाया आरोप, अश्लील वीडियो बना अब देता है धमकी

Voice of Panipat

HARYANA:- CM सैनी का बड़ा ऐलान, किसानों को 2000 रुपए बोनस देगी सरकार

Voice of Panipat