25.8 C
Panipat
March 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsIndia News

रेलवे ने ट्रेनों के समय में किया बदला, पढ़िए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- रेलवे प्रशासन द्वारा रेवाड़ी के रास्ते चलने वाली कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया है। पहले से निर्धारित समय से पांच मिनट पहले अधिकांश ट्रेने रेवाड़ी जंक्शन से चलेगी। पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य)/मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार जयपुर मण्डल के रेवाड़ी स्टेशन पर 5 जून के बाद कुछ रेलसेवाओं के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है। गाड़ी संख्या 02065 अजमेर-दिल्ली सराय 10 बजकर 8 मिनट पर पहुंचती थी, जबकि 10 बजकर 10 मिनट पर रवाना होती थी, लेकिन अब यह ट्रेन 10 बजकर 3 मिनट पर आएगी और 10 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02324 बाडमेर-हावड़ 5:59 की बजाए पांच मिनट पहले 5:54 पर पहुंचेगी। दिल्ली सराय-जोधपुर 8.36 की बजाए 8:31 पर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 02444 जोधपुर-दिल्ली सराय 20.30 की बजाए 20.25 पर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 02457 दिल्ली सराय-बीकानेर 01.00 की बजाए रात 11 बजकर 55 पर आएगी। गाड़ी 02458 बीकानेर-दिल्ली सराय 04.27 की बजाए 04.22 पर पहुंचेगी। गाड़ी 04645 जैसलमेर-जम्मूतवी 14.45 की बजाए 14.40 पर पहुंचेगी। गाड़ी 04661 बाड़मेर-जम्मूतवी 14.45 की बजाए 14.40 पर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04727 श्रीगंगानगर-दिल्ली 05.35 की बजाए 06.02 पर आकर 06.07 पर रवाना होगी।

गाड़ी संख्या 04728 दिल्ली-श्रीगंगानगर 20.45 की बजाए 20.45 पर पहुंचकर 20.55 पर रवाना होगी। गाड़ी संख्या 05013 जैसलमेर-काठगोदाम 19.17 की बजाए 19.12 पर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09457 जोधपुर-दिल्ली 04.43 की बजाए 04.38 पर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09601 उदयपुर-न्यूजलपाईगुडी 12.48 की बजाए 12.43 पर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09609 उदयपुर-ऋषिकेष 01.34 की बजाए 01.29 पर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09611 अजमेर-अमृतसर 23.59 की बजाए 23.54 पर पहुंचेगी। गाड़ी 09613 अजमेर-अमृतसर 23.59 की बजाए 23.54 पर, गाड़ी संख्या 09717 जयपुर-दौलतपुर चैक 00.15 की बजाए 00.10 पर पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्य 02372 बीकानेर-हावड़ा 12.45 की बजाए 12.40 पर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 02216 बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय 09.33 की बजाए 09.28 पर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 02323 हावड़ा-बाडमेर 17.20 की बजाए 17.15 पर पहुंचेगी। 02915 अहमदाबाद-दिल्ली 08.10 की बजाए 08.05 पर पहुंचेगी। 02949 बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय 10.08 की बजाए 10.03 पर पहुंचेगी। 04312 भुज-बरेली 12.30 की बजाए 12.25 पर पहुंचेगी। 04322 भुज-बरेली 12.30 की बजाए 12.25 पर पहुंचेगी। 09031 अहमदाबाद-ऋषिकेष 02.55 की बजाए 02.50 पर पहुंचेगी। 09269 पोरबंदर-मुज्जफरपुर 18.00 की बजाए 17.55 पर पहुंचेगी। 09403 अहमदाबाद-सुल्तानपुर 22.00 की बजाए 21.55 पर पहुंचेगी। 09407 अहमदाबाद-वाराणसी 12.48 की बजाए 12.43 पर पहुंचेगी। 09565 ओखा-देहरादून 08.43 की बजाए 08.38 पर पहुंचेगी। 02371 हावड़ा-बीकानेर 11.43 की बजाए 11.38 पर रेवाड़ी जंक्श्न पर पहुंचेगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

12वीं की परीक्षा को लेकर आज पीएम मोदी करेंगे बैठक

Voice of Panipat

हरियाणा में CET एग्जाम में पकड़ा गया फर्जी Student

Voice of Panipat

PANIPAT:- पति का चल रहा था दुसरी महिला के साथ चक्कर, पत्नी ने किया ये काम

Voice of Panipat