वायस ऑफ़ पानीपत कुलवन्त सिंह :- कोरोना काल के समय लॉकडाउन लगने से जिन्दगी जैसे थम सी गई हो, लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया से सरकार ने आमजन को धीरे-धीरे निजात दी। अक्टूबर का आधा महीना बीत चुका है, अब त्यौहारी सीजन की शुरुआत होने जा रही है। 17 अक्टूबर से नवरात्रि हैं, फिर करवाचौथ, दशहरा, दिपावली। लगातार त्यौहार चलते ही रहेंगे। इस बीचे कोरोना का संकट भी है, लेकिन लोगों को भी एक जगह से दूसरी जगह पहुंचना होगा।अब सरकार ने त्योहारों की शुरुआत से पहले ही रेल यात्रियों को तोहफा दिया है। रेलवे ने यात्रियों के लिए 40 और स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है। जिसमें राजधानी, दुरंतो और शताब्दी जैसी ट्रेन भी होंगी
रेलवे की तरफ से हजरत निजामुद्दीन-पुणे एसी दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल, नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल, नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल और श्री माता वेष्णों देवी कटरा-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस स्पेशल को 15 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा। जबकि उत्तर रेलवे 16 अक्टूबर से बांद्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन युवा एक्सप्रेस स्पेशल और 17 अक्टूबर से हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस युवा एक्सप्रेस स्पेशल की सेवाएं भी शुरू करने जा रहा है।
लिस्ट देखें-
12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच शुरु होने वाली ट्रेनें
- 02505- डिब्रुगढ़-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल
- 05159- छपरा-दुर्ग स्पेशल
- 05160- दुर्ग-छपरा स्पेशल
- 02264- हजरत निजामुद्दीन-पुणे एसी दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल
- 02461- श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस स्पेशल
- 02017- नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी स्पेशल
- 02018- देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल
- 02011- नई दिल्ली-कालका शताब्दी स्पेशल
- 02012- कालका-नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल
- 02171- लोकमान्य तिलक-हरिद्वार एसी एक्सप्रेस स्पेशल
- 02506- नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ राजधानी स्पेशल
- 02503- डिब्रुगढ़- नई दिलल्ली राजधानी स्पेशल
- 09305- डॉ. अंबेडकर नगर-कामाख्या स्पेशल
16 अक्टूबर से शुरु होने वाली ट्रेन
- 02263- पुणे-हजरत निजामुद्दीन एसी दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल
- 02461- नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एसी एक्सप्रेस स्पेशल
- 02029- नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल
- 02030- अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल
- 02493- हजरत निजामुद्दीन-पुणे एसी स्पेशल
- 09047- बांद्रा टर्मिनस- हजरत निजामुद्दीन युवा एक्सप्रेस स्पेशल
- 02172- हरिद्वार-लोकमान्य तिलक एसी एक्सप्रेस स्पेशल
17 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के बीच शुरु होने वाली ट्रेनें
- 09048- हजरत निजामुद्दीन- बांद्रा टर्मिनस युवा एक्स्प्रेस स्पेशल
- 02121- लोकमान्य तिलक-लखनऊ एसी एक्सप्रेस स्पेशल
- 02025- नागपुर-अमृतसर एसी एक्सप्रेस स्पेशल
- 09063- उधना-दानापुर स्पेशल
- 09021- बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ स्पेशल
- 02813- भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनल दुरंतो स्पेशल
- 02494- पुणे-हजरत निजामुद्दीन एसी स्पेशल
- 09022- लखनऊ-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल
19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच शुरु होने वाली ट्रेनें
- 02122- लखनऊ-लोकमान्य तिलक एसी एक्स्प्रेस स्पेशल
- 02814- आनंद विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर दुरंतो स्पेशल
- 02026- अमृतसर-नागपुर एसी एक्सप्रेस स्पेशल
- 02504- नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ राजधानी स्पेशल
- 09111- वलसाड़-हरिद्वार स्पेशल
- 09103- वडोदरा-वाराणसी सुपरफास्ट स्पेशल
- 02209- भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो स्पेशल
- 09112- हरिद्वार-वलसाड़ स्पेशल
- 02210- नई दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो स्पेशल
- 09104- वाराणसी-वडोदरा सुपरफास्ट स्पेशल
- TEAM VOICEOF PANIPAT